बाजपुर में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की नवनियुक्त बाजपुर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके उपरांत उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
आपको बता दें कि बीते दिनों श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बाजपुर इकाई का गठन किया गया था। इसी के चलते बाजपुर के रामराज रोड स्थित निजी होटल में नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कोविड के नियमो का पालन करते हुए आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे काशीपुर एसपी चंद्र मोहन सिंह, विशिष्ट अतिथि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश सचिव अमित सैनी, यूनियन के जिलाध्यक्ष राजीव चावला ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
एसपी चन्द्रमोहन सिंह ने बाजपुर इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष शुभम गंभीर समेत उनकी पूरी टीम को शपथ दिलाई। इस दौरान काशीपुर एसपी चंद्र मोहन सिंह ने कहा कि पत्रकारों को जनता की समस्याओं को हमेशा उठाकर अधिकारियों तक पहुंचाना चाहिए जिससे जनता की समस्याओं का अधिकारी समय से समाधान कर सकें। साथ ही उन्होंने पत्रकारों से निष्पक्ष पत्रकारिता करने की भी अपील की। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश सचिव अमित सैनी ने कहा कि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन लंबे समय से पत्रकारों के हितों में काम कर रही है। उन्होंने नवनियुक्त बाजपुर की यूनियन से भविष्य में बेहतर कार्य करने और जनता की समस्याओं को उठाने का आह्वान किया। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष राजीव चावला ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी और कहा कि जिस तरह श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बाजपुर इकाई ने पूर्व में कार्य किए हैं वह बेहद सराहनीय है साथ ही उन्होंने नवनियुक्त कार्यकारिणी से भविष्य में बेहतर कार्य करने की उम्मीद जताई।
वही कार्यक्रम का संचालन श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला सचिव विशेष चंद शर्मा ने किया। इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला संरक्षक केपी गंगवार, अमित अग्रवाल, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसपी अरोरा, रमेश चंद्रा, जिला सचिव सोनू नागी, रुद्रपुर महानगर सचिव विशाल कोहली, नवनियुक्त महामंत्री ज्योति स्वरूप अग्रवाल, राज ठाकुर, गौतम चुनारा, भूपेश चंद्रा, सुरेश कुमार सैनी, हरीश सैनी, अब्दुल हन्नान अंसारी, इंद्रजीत सिंह, राहुल सक्सेना, मोहम्मद आसिफ, राहुल सक्सेना, मोहम्मद आरिफ, नदीम अंसारी, सोमनाथ ठक्कर, सुशील कुमार, पवन कुमार, राजेश तुराहा, राजकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।