December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

10 तमंचे और 22 कारतूस के साथ महिला समेत तीन गिरफ्तार।

Spread the love

राज्य में आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। वही उधम सिंह नगर जिले में पुलिस के द्वारा विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए बनाई गई रणनीति कारगर साबित होती हुई दिखाई दे रही है। आगामी विधानसभा चुनाव के चलते उधम सिंह नगर जिले में आज पुलिस को उस वक्त एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब चेकिंग के दौरान पुलभट्टा पुलिस ने एक ईको कार में सवार दंपति सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 10 तमंचे और 22 जिंदा कारतूस भी बरामए किए। पकड़े गए सभी आरोपी यूपी सीमावर्ती इलाकों का फायदा उठाकर महंगे दामों पर हथियार सप्लाई करते हैं। पुलिस का दावा है तमंचे चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों को बेचने के लिए लाए गए थे। पुलिस को अभियुक्तों के पास से कुल 10 तंमचे व 22 कारतूस, एक ईको कार, 03 एंड्राइड मोबाइल फोन और 10,700/ रुपए बरामद हुए हैं। अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम में पुलभट्टा थानाध्यक्ष राजेश पांडे, उपनिरीक्षक अर्जुन गिरी, उप निरीक्षक नीमा बोहरा, कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल महेंद्र सिंह, महिला कांस्टेबल हेमा मेहता तथा पीआरडी राकेश कुमार शामिल रहे।