December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

राजस्थान के अलवर में दुराचार के विरोध में मूकबधिरों का प्रदर्शन।

Spread the love

14 जनवरी 2022

राजस्थान के अलवर में मूक बधिर के साथ हुए दुराचार के बाद देशभर में गुस्से का माहौल बना हुआ है ! मूक बधिर के साथ हुई इस घटना की पूरे देश में कड़ी भर्त्स्ना की जा रही है ! इसी के तहत काशीपुर में मूक बधिर विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एमए राउल के नेतृत्व में आज दुराचार के आरोपियों को महामहिम राष्ट्रपति को उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर सजा ए मौत की सजा दिलाने की मांग की है।

काशीपुर में आज शाम उत्तराखंड मूकबधिर विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एम एल राहुल ने महाराणा प्रताप चौक पर दर्जनों की संख्या में मूकबधिरों के साथ राजस्थान के अलवर में मूक बधिर के साथ हुए बलात्कार की कड़ी निंदा करते हुए बलात्कार के दोषियों को सजा-ए-मौत दिलाए जाने के संबंध में विरोध प्रदर्शन किया ! इस दौरान उन्होंने घटना की क अदि निंदा करते हुए उप जिलाधिकारी के माध्यम महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में उत्तराखंड मूकबधिर विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर में राहुल ने मांग करते हुए कहा है कि जिस प्रकार से मूकबधिर दिव्यांग के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया है। उन लोगों को सजा-ए-मौत होनी चाहिए जिससे कि देश के अंदर कोई भी व्यक्ति किसी दिव्यांग या अन्य किशोरी के साथ बलात्कार करने जैसी घिनौनी हरकत ना कर सके। उन्होंने कहा कि जहां सरकार पूरे हिंदुस्तान में ढोल बजाकर कहती है। कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ इसके बावजूद भी सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते ना कोई कानून बनाए जाते अगर कानून बनता तो शायद ही कोई व्यक्ति इस तरह की घटना को अंजाम देने की नहीं सोचता। उन्होंने कहा कि 11 जनवरी 2022 की रात्रि में एक मूक-बधिर बेटी के साथ जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया। वह मांग करते हैं कि उपरोक्त आरोपियों को सजा ए मौत की सजा हो जिससे कि कोई भी व्यक्ति ऐसी घटना करने से पहले 10 बार सोचे। और कानून के डर से ऐसी घटना को अंजाम ना दे सके। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष बाबूराम, प्रदेश सचिव जाकिर हुसैन, नरगिस, प्रभा, मुन्नू सिंह, आसिफ, कादिर अली, राशिद ,मोहित, रोहित, जाकिर हुसैन, मोवीन, सलीम, सुलेमान, मोहसिन ,मोहम्मद अनीस, शिशुपाल, आदि लोग मौजूद रहे।