December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने को पुलिस ने कसी कमर।

Spread the love

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काशीपुर एसपी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न स्थानों के साथ साथ फ्लैगमार्च निकाले जाने के क्रम में काशीपुर में आज पुलिस और पैरामिलिट्री फ़ोर्स के जवानों ने काशीपुर में फ्लैगमार्च निकालकर विधानसभा चुनावों में अराजकता फैलाने वाले अराजकतत्वों को सचेत कर दिया है !

एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह के नेतृत्व में बीते दो दिनों से गदरपुर, केलाखेड़ा, बाजपुर क्षेत्र में पैरामिलिट्री फ़ोर्स और स्थानीय पुलिस के सहयोग से फ्लैगमार्च निकाला गया ! इसी क्रम में आज बाजपुर के बाद काशीपुर और जसपुर में फ्लैगमार्च निकाला गया ! यह फ्लैगमार्च काशीपुर में रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान से शुरू होकर मोहल्ला कटोराताल, मुल्तानी मोड़, मुंशीराम चौराहा, किला चौक, अल्ली खां, नयी सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन रोड, टांडा उज्जैन,  न्यू आवास विकास, पटेलनगर, पुरानी अनाज मंडी से होकर चीमा चौराहा होते हुए वापस रामलीला मैदान आकर समाप्त हुआ ! इस दौरान पैरामिलिट्री फ़ोर्स के अलावा एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह, सीओ वीर सिंह, सीपीयू की टीम, एसएसआई काशीपुर प्रदीप मिश्रा, कटोराताल चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी, बांसफोड़ान पुलिस चौकी इंचार्ज गणेश दत्त भट्ट, टांडा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार, प्रतापपुर चौकी इंचार्ज रूबी मौर्य, कुंडेश्वरी चौकी से प्रदीप पंत समेत काफी मात्रा में पुलिस बल तैनात थे ! इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एसपी चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि फ्लैगमार्च के माध्यम से सभी लोगों से आचार संहिता का पालन करने और शांतिपूर्वक चुनाव के लिए सन्देश दिया गया ! इसके माध्यम से चुनाव को प्रभावित करने वालों को कड़ी चेतावनी भरा सन्देश दिया गया है कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी और बाधा डालने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा ! इसी सन्दर्भ में यह फ्लैगमार्च निकाला गया ! उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा वंचितों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है !