आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली के जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री कमलेश कुमार एवं ग्राम चांदपुर की पूर्व प्रधान तारावती अपने दर्जनों साथियों सहित भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए ।इन्होंने कहा कि भाजपा केवल सब्जबाग दिखाती है जबकि अरविंद केजरीवाल जिस विकास की बात करते हैं उसे करके दिखाते हैं। दीपक बाली ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई । इस अवसर पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अमन बाली भी मौजूद थे।
विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए 5 लोगों के साथ आज ग्राम दोहरी वकील पच्चा वाला एस्कॉर्ट फॉर्म पथरी कॉलोनी ग्राम रामनगर व अपना घर में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्हे लोगों का खासा प्यार और समर्थन मिला। लोगों के जज्बे को देखकर लग रहा है कि इस बार काशीपुर क्षेत्र के लोग परिवर्तन का मन बनाए बैठे हैं । दीपक बाली ने जनसंपर्क के दौरान लोगों से अपील की कि काशीपुर की दशा और दिशा सुधारने के लिए केवल एक मौका दे दो । उनके साथ अमित सक्सैना अजय वीर यादव गौरव दहिया अमन बाली आदि रहे उधर सुरजी बिष्ट के नेतृत्व में महिला मोर्चा ने गिरीताल क्षेत्र में तो मुख्य बाजार ,चौराहा ,किला, रतन सिनेमा रोड व डॉक्टर लाइन मैं महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष गीता रावत के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चला। उधर कवि नगर और गौतम नगर में महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष श्रीमती उषा खोकर के नेतृत्व में महिलाओं की टीम ने जनसंपर्क किया ।अल्ली खाँ में आप के युवा मोर्चा ने कमान संभाले रखी और घर घर जाकर लोगों से समर्थन मांगा ।भाजपा छोड़कर प्रदेश मंत्री कमलेश कुमार और पूर्व ग्राम प्रधान तारावती के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का दामन थामने वालों में दीपक शर्मा पंकज शर्मा गौरव शर्मा जुनेद जसवंत नेगी जितेंद्र राव विपिन महेंद्र सुनील कुमार मोंटी पाल मुरारी भजन मुंशी नीरज राजेश निर्मला रेखा मीनू नेगी और सुमन लता आदि रहे प्रमुख रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।