December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

चीमा नहीं दिलवा पाए मगर मैं दिलवाऊगाँ किसानों का बकाया गन्ना भुगतान: दीपक बाली

Spread the love

आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं काशीपुर विधानसभा सीट से विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा है कि विधायक चीमा भले ही काशीपुर शुगर मिल पर किसानों के बकाये का भुगतान न करा पाए हों मगर मैं पूरी तरह आश्वासन देता हूं कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो काशीपुर क्षेत्र का ही नहीं उत्तराखंड में जिस शुगर मिल पर भी किसानों का बकाया भुगतान होगा उसका तत्काल भुगतान कराया जाएगा ।जहाँ तक काशीपुर शुगर मिल पर बकाया का सवाल है तो किसानों ने गन्ना चूंकि सहकारी गन्ना समिति को दिया था लिहाजा उस बकाए का भुगतान राज्य सरकार द्वारा कराया जाएगा ।साथ ही उन्होंने कहा कि मिल बंद होने से जिन कर्मचारियों की नौकरी चली गई और उनका बकाया भुगतान भी प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा ।
आप नेता दीपक बाली ने कहा कि काशीपुर के विधायक चीमा चार बार किसानों का हितैषी बनकर चुनाव जीते और उन्होंने हर बार किसानों से वायदा किया कि आप मेरे घर परिवार के हैं और आपकी हर समस्या में मैं आपके साथ खड़ा मिलूंगा बावजूद इसके उन्होंने किसानों का कोई भला नहीं किया। उन्हें तो केवल अपनी कुर्सी से प्यार रहा। वे चाहते तो विधानसभा में इस मुद्दे को बार-बार उठाते और अपनी सरकार पर किसानों का बकाया भुगतान करने का दबाव बनाते । वे भले ही इस्तीफा ना देते मगर इस्तीफा देने की बात कहकर सरकार पर दबाव तो बना ही सकते थे मगर उन्होंने कुछ नहीं किया ।किसानों के प्रति केवल घड़ियाली आंसू बहाए और वोट लेकर चुनाव जीतते रहे । एक ठेकेदार के सहारे उन्होंने 20 साल गुजार दिए और दोनों ने सत्ता का भी और बगैर सत्ता का भी खूब लाभ उठाया ।वह तो किसानों के 1 साल तक चले आंदोलन में भी कहीं नजर नहीं आए। 700 किसानों के शहीद होने पर भी किसानों के प्रति उनका दिल नहीं पसीजा ।उनकी जगह अगर मैं होता तो या तो किसानों की मांगे मनवाने का अपनी सरकार पर दबाव बनाता या फिर किसानों के हित में अपनी विधायकी कुर्बान कर देता। श्री बाली ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है और आम आदमी पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ है क्योंकि हमारे संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का मानना है कि जिस देश का किसान और जवान सुखी नहीं होगा वह देश कभी उन्नति नहीं कर सकता। श्री बाली ने कहा कि किसानों के दर्द को समझते हुए उत्तराखंड में एक नहीं बल्कि काशीपुर सहित 5 अत्याधुनिक शुगर मिलें स्थापित कराई जाएगी और आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर किसानों को अपने गन्ने का पैसा लेने के लिए कतई इंतजार नहीं करना पड़ेगा। किसान गन्ना डाल कर अपने घर जाएगा और 15 दिन के भीतर पैसा उसके खाते में आ जाएगा। इतना ही नहीं उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर किसानों का गन्ना 400 और गेहूं की फसल 25 सौ रुपए प्रति कुंतल की दर से खरीदे जाएंगे ।श्री बाली ने कहा कि किसानों को मुफ्त बिजली देने का जो वायदा किया गया है वह आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही सबसे पहले पूरा किया जाएगा। उन्होंने काशीपुर क्षेत्र के किसानों का आह्वान किया कि इस बार वे विधायक चीमा का मोह छोड़कर आम आदमी पार्टी का साथ दें। काशीपुर क्षेत्र की जनता और किसानों को सोचना चाहिए कि हर बार जो विधायक चुनाव जीतते ही पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं तक को भूल जाता हो वह किसानों का क्या भला कर पाएगा?