December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पर्यावरण मंत्री ने काशीपुर पहुंचकर की प्रेस वार्ता।

Spread the love

दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर पर्यावरण मंत्रालय संभाल रहे गोपाल राय आज काशीपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता की और कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की जबरदस्त लहर है, जिसका कि प्रमाण पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गारंटी योजना में उत्तराखंड के लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा कर दे दिया है।

आपको बताते चलें कि बीते दिन हो चुनाव आयोग के द्वारा देश में पांच राज्य समेत उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित की जा चुकी है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चुनाव को लेकर काफी सक्रिय हो चुकी है और पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गई है। जिसके तहत दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार में पर्यावरण मंत्रालय संभाल रहे गोपाल राय आज काशीपुर में रामनगर रोड इस तरह आम आदमी पार्टी के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। पत्रकार वार्ता में गोपाल राय ने कहा कि 21 वर्ष तक उत्तराखंड की जनता के लिए भाजपा कांग्रेस मजबूरी थी लेकिन अब आम आदमी पार्टी के रूप में यहाँ की जनता को एक मजबूत विकल्प मिल गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों की मूलभूत समस्यायें आज भी वैसी ही हैं जैसे कि राज्य गठन के समय थी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पार्टी के कामकाज से यहाँ की जनता प्रभावित है। उन्होंने कहा कि राज्य की पलायन एक बहुत बड़ी समस्या है और न तो भाजपा और न कांग्रेस इस समस्या को दूर कर पाई है। जनता से टैक्स लेकर इन सरकारों के मंत्रियों व नेताओं ने खुद का विकास कर लिया और जनता वहीं की वही रह गई। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के हित और जनता के मुद्दे सर्वोपरि रख कर राजनीति करती है। इस अवसर पर पार्टी प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा कि वह काशीपुर में आज से डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत ग्रामीण क्षेत्रों से कर रहे हैं। बाली ने कहा कि वह काशीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता से मिलकर उनकी समस्याएं सुनते रहे हैं। उन्हें इस क्षेत्र की जनता की हर समस्या की जानकारी है। ऐसे में वह क्षेत्र की जनता को गारंटी देने जा रहे हैं कि उन्हें सेवा का अवसर मिला तो हर समस्या के त्वरित समाधान की गारंटी देने जा रहे हैं। दीपक बाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक मौका मांगती है सेवा के लिए। साथ ही आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो खुलकर जनता के सामने स्वीकारती है कि अगर जनता की भावनाओं पर खरी नहीं उतरी तो दूसरा मौका न दे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि एक मौका आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक के रूप में उन्हें मिला तो वह इस क्षेत्र की जनता के प्यार और भरोसे को कभी नहीं टूटने देंगे।