December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

पदयात्रा स्थगित होने के बाद बोले आप प्रत्याशी दीपक बाली ने की प्रेस वार्ता, कहा पदयात्रा में जनता से मिले प्यार को नही भूलूंगा कभी।

Spread the love

काशीपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक पद के प्रत्याशी एवं चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने प्रेस वार्ता के माध्यम से काशीपुर नव परिवर्तन पद यात्रा के दौरान क्षेत्र की जनता द्वारा दिए गए प्यार और सम्मान के प्रति गहरा आभार व्यक्त करते हुए  और कहा है कि जनता ने उन्हें जो स्नेह सहयोग और आशीर्वाद दिया उसे वे जीवन भर नहीं भूलेगें। 

आपको बताते चलें कि केंद्रीय चुनाव आयोग के द्वारा विधानसभा चुनाव की बीते रोज घोषणा के बाद प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके पास सभी तरह के रोड शो, जनसभा और नुक्कड़ सभा पर कोरोना की गाइडलाइन के तहत पाबंदी लगा दी गयी है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी के काशीपुर विधानसभा सीट से घोषित प्रत्याशी दीपक बाली के द्वारा निकाली जा रही नवनिर्माण पद यात्रा भी स्थगित हो गई है। वही इस पदयात्रा के दौरान अपने अनुभव को साझा करते हुए आज दीपक बाली ने आम आदमी पार्टी के काशीपुर में रामनगर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में यह प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दीपक वाली ने कहा कि होने जा रहे विधानसभा चुनाव में यदि जनता का यही आशीर्वाद मिला और मुझे काशीपुर क्षेत्र की सेवा का मौका मिला तो विश्वास दिलाता हूं कि जनता की सेवा में कोई कमी नहीं छोडूंगा और काशीपुर के नव परिवर्तन की जो बात मैंने कही है वह करके दिखाऊंगा। ऐसा विकास करके दिखाऊँगा कि जनता देखती रह जाएगी। उन्होंने कहा कि पद यात्रा के दौरान उन्होंने जनता का जो दर्द सुना और आंखों से देखा है उसे देखकर साफ हो गया है कि 20 साल से लगातार चुने जाते रहे भाजपा के  विधायक हरभजन सिंह चीमा ने झूठे वायदे करके जनता का वोट तो लिया मगर विकास के नाम पर कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों की जर्जर हालत टूटी पड़ी नालियां और सड़कें तथा सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा विधायक चीमा द्वारा विकास न कराए जाने की कहानी बयां कर रही है। उन्होंने खुद अपनी आंखों से देखा और ग्रामीणों की पीड़ा को सुना है जिसे देखकर स्पष्ट है कि विकास के नाम पर जनता को केवल ठगा गया है ।गांव बांस खेड़ी में जिला पंचायत की मदद से सड़क तो जरूर बनी मगर विधायक वहां नाली तक नहीं बनवा सके जिस कारण पूरे गांव का पानी निकास न होने के कारण सड़क पर भरा हुआ है और नई बनी सड़क धंस जाने की स्थिति में है जिस पर ग्रामीण घुटनों घुटनों तक पानी में चलने को मजबूर हैं। गांव  शिवलालपुर मैं भी सड़क का बुरा हाल है। गांव पैगा के स्कूलों की जर्जर हालत है और सरकारी चिकित्सालय जीर्णोद्धार के बाद भी बूचड़खाने जैसी हालत में है। ग्रामीण राशन कार्ड, बिजली के अनाप-शनाप बिलो, पेंशन न मिलने, विद्युत कटौती बच्चों को अच्छे स्कूलो में न पढ़ा पाने सहित तमाम मानवीय सुविधाओं से वंचित है और देखने भर से लगता है कि जैसे इस क्षेत्र का कोई विधायक ही न हो। बाली ने बताया कि शहरी क्षेत्र में घुसते ही उन्हें आचार संहिता के कारण पदयात्रा स्थगित करनी पड़ी लेकिन नगर निगम में जुड़े जो ग्रामीण क्षेत्र हैं उन सहित शहरी क्षेत्र में भी मेयर साहिबा विकास कार्य नहीं करा पाई और शहरी क्षेत्र से जुड़ जाने के बावजूद ग्रामीण जन समस्याओं के चलते अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं और भाजपा के एक या दो नहीं बल्कि चारो ही इंजन पूरी तरह फेल हो चुके हैं। यही कारण है कि कांग्रेस और भाजपा से निराश काशीपुर क्षेत्र की जनता का रुझान अब सशक्त विकल्प बनकर काम की राजनीति के बल पर उत्तराखंड का नवनिर्माण करने आई आम आदमी पार्टी के प्रति साफ नजर आ रहा। उन्होंने बताया कि महज 3 दिन तक चली काशीपुर नवनिर्माण पदयात्रा मैं उन्होंने ग्राम पैगा, बघेलेवाला, शिवलालपुर,बांसखेड़ी, गुलडिया रायपुर व ढकिया गुलाबो रॉयल एनक्लेव कृपाल आश्रम क्षेत्र का ही भ्रमण कर पाए। बाली ने कहा कि शेष बचे क्षेत्रों की जनता निराश ना हो क्योंकि वे शीघ्र ही बचे हुए विधानसभा क्षेत्र में भी चुनाव प्रचार के दौरान घर घर जाकर जनता का आशीर्वाद लेंगे और उसकी समस्याओं को मौके पर सुनेंगे और देखेंगे। बाली ने जनता से विनम्र अनुरोध किया है कि इस बार वह कांग्रेस और भाजपा को दरकिनार कर आम आदमी पार्टी को आशीर्वाद देकर बता दे कि अब वह झूठे वादों में नहीं बल्कि काम की राजनीति में विश्वास रखती है और उत्तराखंड नव निर्माण के सपने को साकार करने हेतु आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी है।