वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अलका पाल ने कहा कि उत्तराखंड में 2022 का समय कांग्रेस सरकार का समय कांग्रेस की जनसभाओं में उमड़ रही भीड़ इस बात का सबूत है कि उत्तराखंड की जनता भाजपा सरकार को बदलने का मन बना चुकी है वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री अलका पाल ने काशीपुर विधानसभा क्षेत्र कि ग्रामसभा दोहरी वकील, पचावाला, एस्कॉर्ट फार्म, कुआंखेड़ा आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क करते हुए कहा कि बेरोजगारी- भ्रष्टाचार- और महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दों से जनता त्रस्त हो चुकी है। जनता लोक लुभावने भाषणों से अब जनता भ्रमित होने वाली नहीं है। विधानसभा चुनाव का साक्ष्य होंगे की उत्तराखंड की जनता को दोबारा से झूठे वादों में उलझाया नहीं जा सकता। पीसीसी सचिव अलका पाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि महंगाई के नाम पर तत्कालीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ झूठे प्रोपेगेंडा करने वाली भाजपा को अब बढ़ती महंगाई और पेट्रोल की कीमतों को दिखाई नहीं देती, खनन और बदमाशों के सहारे चलने वाली उत्तराखंड की भाजपा सरकार की उलटी गिनती चालू हो गई है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।