उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि प्रदेश में भाजपा के विफल 5 साल उत्तराखंड के लिए एक त्रासदी साबित हुए हैं। कांग्रेस नेत्री दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि भाजपा के तीन तीन मुख्यमंत्री बदलने के बाद भी उत्तराखंड में बढ़ती हुई बेरोज़गारी, महंगाई, पलायन, जर्जर स्वास्थ्य व्यवस्था एवं शिक्षा व्यवस्था भी प्रदेश में बदहाल है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय ने बताया कि विगत दिन माननीय पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र सिंह यादव, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह जी के आवाहन पर दिल्ली में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा कैंपेन का आह्वान किया। जिसमें भाजपा के तीनों मुख्यमंत्रियों की प्रदेश में नाकामियों का पोस्टर जारी कर दर्शाया है कि भाजपा ने प्रदेश में विकास के नाम पर केवल जनता को भटकाने का काम तीनों मुख्यमंत्रियों ने फ्लैक्सियों व पोस्टरों के नाम पर जनता की कमाई को बर्बाद करने का ही काम किया है। कांग्रेसी नेत्री दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा की सरकार की करनी और कथनी को समझ चुकी है। अब बदलाव एकमात्र मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ कर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने के लिए उतर चुकी है। अब सत्ता के संग्राम में भाजपा सरकार के नुमाइंदों द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में अपनी विधानसभा की जनता से झूठे वादे कर सत्ता में जीत का स्वाद चख लिया परंतु विकास करने में फिसड्डी साबित रहे, ऐसे नुमाइंदों को जनता सबक सिखाने के लिए तैयार है और जनता बदलाव चाहती है विकास परक सोच वाली कांग्रेस पार्टी को ही जीत दिलाने के लिए कदम आगे बढ़ा चुकी है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।