December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए काशीपुर में नव परिवर्तन पदयात्रा को लेकर क्या है आप का प्लान।

Spread the love

काशीपुर में आम आदमी पार्टी के चुनाव कैम्पेन कमेटी के अध्यक्ष के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उन्होंने आगामी 6 जनवरी विधानसभा क्षेत्र में नव परिवर्तन पदयात्रा निकालने की बात कही। इस दौरान उन्होने कहा कि यह पदयात्रा 14 दिनों तक चलेगी जिसके तहत यह पदयात्रा गली मोहल्ले और गांव आदि में निकाली जाएगी और जहां दीपक वाली को शाम हो जाएगी वहीं जनता के बीच रात गुजारंगे।

दरअसल आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली आज रामनगर रोड स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में प्रेस वार्ता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आगामी 6 जनवरी से काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में काशीपुर नव परिवर्तन पदयात्रा निकालेंगे जो गांव पैगा के बेहद दुर्दशा के हालत में पड़े सरकारी स्कूल से शुरू होगी। यह पदयात्रा 19 जनवरी तक 14 दिन तक चलेगी और पद यात्रा के दौरान बाली पूरे विधानसभा क्षेत्र में गली मोहल्लो में घूमकर और चौपालों के माध्यम जन समस्याओं से रूबरू होंगे। इन 14 दिनों तक वह अपने घर नहीं जाएंगे और जहां भी जिस गली मोहल्ले और गांव व शहरी क्षेत्र में उन्हें शाम हो जाएगी वही जनता के बीच रात गुजारेंगे। इस यात्रा के संयोजक पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश चावला हैं। इस दौरान बाली ने काशीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया है कि पदयात्रा के दौरान उन्हें वह अधिक से अधिक संख्या में अपनी समस्याओं से अवगत कराए। उन्होंने कहा कि पिछले 4 बार से विधायक और मेयर भी भाजपा की हैं मगर भाजपा ने इस क्षेत्र की ऐसी दुर्गति कर दी है कि अच्छा खासा महानगर काशीपुर कस्बा बनकर रह गया है। अब तक काशीपुर से भाजपा इसलिए चुनाव जीतती रही है क्योंकि उसके सामने कांग्रेस के रूप में कमजोर विपक्ष होता था लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी कर सीधा मुकाबला भाजपा से रहेगा और जनता के निर्णय के आगे उसे इस बार मुंह की खानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को केवल चुनाव हारने की आदत पड़ गई है इसलिए इस बार काशीपुर क्षेत्र की जनता को कांग्रेस के बजाय आम आदमी पार्टी का साथ देना चाहिए। इस पद यात्रा का उद्देश्य क्षेत्र की जन समस्याओं से रूबरू होना है ताकि जनता द्वारा आम आदमी पार्टी को इस बार विधानसभा चुनाव में सेवा का मौका दिए जाने पर उन समस्याओं का तत्काल निदान कराया जा सके। उन्होंने कहा कि काशीपुर क्षेत्र के दुर्दशा हाल में पड़े सरकारी अस्पतालों एवं स्कूलों की तस्वीर को जनता के सामने लाया जाएगा और उसके अलावा जन समस्याओं को मुख्यमंत्री समस्या निदान पोर्टल पर दर्ज कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का सीधा मुकाबला केवल भारतीय जनता पार्टी से है और कांग्रेस कहीं भी चुनावी लड़ाई में नहीं है ।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस को दिया हुआ वोट भाजपा के हिस्से में चला जाता है। प्रेस वार्ता में पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक महानगर महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती ऊषा खोकर सोहेल अब्बास जिला उपाध्यक्ष अभिताभ सक्सैना अमित सक्सेना रिटायर्ड तहसीलदार मनोरथ लखचोरा डॉ विजय शर्मा आदि भी मौजूद थे।