December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर क्षेत्र में बैठक के माध्यम से कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराया आशीष अरोरा बॉबी ने।

Spread the love

63 विधानसभा क्षेत्र काशीपुर के ग्राम बघेलेवाला में आयोजित बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बॉबी ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड कांग्रेस सरकार ने जो योजनाएं संचालित की गई थीं, उन योजनाओं को राज्य में की भाजपा सरकार ने पूरी तरह बंद कर दिया। इससे जनता को इन योजनाओं का लाभ न मिल पाने से उनमें रोष है। आशीष अरोरा बॉबी ने उत्तराखंड में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर तमाम कल्याणकारी योजनाएं पुनः शुरू करने के साथ ही नई योजनाएं भी संचालित की जाएंगी। उन्होंने बीस वर्षों में काशीपुर का विकास अवरुद्ध करने के लिए भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा पर जमकर निशाना साधा और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का आह्वान किया। बैठक में सुरेश, गनेशी, चाऊराम, सूरजपाल, जोगेंद्र, गजराज सिंह, उदयराज आदि समेत जयसिंह गौतम, मंसूर अली मंसूरी, चंद्रशेखर प्रजापति, मनोज शर्मा गुड्डू, संजय ठाकुर, किशनलाल अरोरा खैराती, विपिन राजा, सईद खान, सुरेंद्र सागर, जसवंत सिंह ग्वाल व गुरनाम सिंह आदि कांग्रेसी थे।