काशीपुर में आज आम आदमी पार्टी के द्वारा मातृ शक्ति संवाद का आयोजन किया गया। इस दौरान दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र की विधायक आतिशी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
काशीपुर में मोहल्ला पटेल नगर स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट की विधायक आतिशी ने मातृशक्ति संवाद के दौरान मंच से अपने संबोधन में महिलाओं के महीने भर के खर्चे पर बोलते हुए कहा कि महीने का अंत होते होते गृहणी घबराती रहती हैं कि महीने का खर्च कैसे चलेगा, लेकिन अब यहां की महिलाओं को घबराने की जरूरत नहीं, क्योंकि अब अरविंद केजरीवाल उनके बारे में सोचने के लिए आ गए हैं। उत्तराखंड में जर्जर सरकारी स्कूलों पर बोलते हुए कहा कि यहां के स्कूलों की यदि हालत ऐसी होगी तो यहां की बेटियों की शिक्षा कैसी होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब केजरीवाल की सरकार बनी तो वहां के स्कूलों की स्थिति यहां के सरकारी स्कूलों की तरह थी, लेकिन अब वहां सरकारी स्कूल पूरी तरह से बदल चुके हैं।
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो स्कूलों की हालत दिल्ली के स्कूलों की तरह होगी। राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि महिलाएं जब बीमार होती हैं तो डॉक्टर के पास नहीं जाती क्योंकि उन्हे पता है कि डॉक्टर का पर्चा, जांच और दवाईयां इतनी महंगी होती हैं कि महीने का खर्चा बिगड़ जाता है। अरविंद केजरीवाल महिलाओं के दर्द को समझते हैं। अरविंद केजरीवाल का वादा है उत्तराखंड अगर उनकी सरकार बनी तो उत्तराखंड में हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनेगा। जहां डॉक्टर भी फ्री होगा और पर्चा तथा दवा फ्री होगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को महीने भर के खर्च लिए 18 साल से ऊपर की महिलाओं को 1000 रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी को दिल्ली की महिलाओं और माताओं बहनों ने जिताया। काफी परिवार रहते थे जो कहते थे कि हमारा परिवार कांग्रेस और हमारा परिवार भारतीय जनता पार्टी को वोट देता है, लेकिन समय आने पर वहां की महिलाओं ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की महिलाओं ने भी दिल्ली के महिलाओं की तरह मन बना लिया है कि वह आम आदमी पार्टी को वोट देकर उत्तराखंड में बदलाव लाएंगी तथा अपने जीवन में बदलाव लाएंगी। मीडिया से बातचीत के दौरान रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि आप के कार्यक्रमों में लगातार महिलाओं के उमड़ते जनसैलाब को देखकर लगता है कि दिल्ली सीएम केजरीवाल ने उत्तराखंड की महिलाओं की दुखती नस व समस्याओं को समझ लिया है। जिसके चलते महिलाओं के लिए केजरीवाल ने महिलाओं के लिए घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप ने गारंटी पूरी करके दिखाई है। वर्ष 2015 में दिल्ली की सरकार बेहद कर्ज में थी, लेकिन अब आप की सरकार देश में मुनाफे में है। हमारे नेताओं ने अपनी जेब नहीं भरी है, बल्कि जनता के ऊपर धन खर्च किया है और उत्तराखंड में भी जनता की जेब भरी जाएगी। चुनाव सभी सीटों पर लड़ा जाएगा, लेकिन सीटें कितनी आएंगी यह कहना जल्दबाजी होगा। राज्य में कांग्रेस व भाजपा दोनों ही राजनीतिक पार्टियों को भ्रष्ट पार्टी की संज्ञा देते हुए कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी के द्वारा दोनों ही पार्टियों से गठबंधन नहीं किया जाएगा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।