आने वाले विधानसभा 2022 चुनाव के मद्देनजर काशीपुर में भाजपा ने प्रचार प्रसार हेतु वीडियो प्रचार वैन को विधानसभा क्षेत्र में हरी झंड़ी दिखाकर रवाना कर दिया। यह वीडियो प्रचार वैन गांव गांव तथा गली मोहल्लों एवं सभी वार्डों में जाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियों व नीतियों का प्रचार करेंगी तथा पूर्व में कांग्रेस की सरकार में हुए भ्रष्टाचार को जनता में प्रचार प्रसार किया जायेगा ।
काशीपुर में अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर नगर के समस्त भाजपा पदाधिकारियों ने वीडियो प्रचार वैन को झंडी दिखाकर कर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखंड प्रादेशिक को-आपरेटिव यूनियन लि. के प्रदेश अध्यक्ष राम मेहरोत्रा ने बताया कि राज्य की सभी 70 विधानसभाओं में यह वीडियो प्रचार वैन आज रवाना की जा रहीं हैं। कहा कि वीडियो प्रचार वैन हर विधानसभा क्षेत्र में गांव गांव हर गली-मोहल्ले में भारतीय जनता पार्टी की नीतियों व उपलब्धियों तथा धामी सरकार के द्वारा हुए कामों के बिषय में जनता को अवगत कराने का काम किया जायेगा, बताया कि यह वैन एक माह तक हर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार करेंगी। वहीं उन्होंने बताया कि वीडियो वैन के माध्यम से जनता को बताया जायेगा कि भाजपा ने राष्ट्र व जनता हित में कितना कार्य किया है जबकि पूर्व की कांग्रेस की सरकार ने किस तरह से जनता से छल-कपट कर भ्रष्टाचार किया। इस मौके पर भाजपा संगठन प्रदेश मंत्री आशीष गुप्ता, खिलेन्द्र चौधरी, गुरविंदर सिंह चण्डोक, इंतजार हुसैन, राजकुमार सेठी, मनोज जग्गा, राजकुमार यादव, सर्वजीत सिंह, प्रशांत पंडित, सुरेन्द्र सिंह जीना, मोहन बिष्ट, डा. गिरीश तिवारी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।