December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

राहुल गांधी की जनसभा ने सत्ताधारी पार्टी की नींद उड़ा दी है- संदीप सहगल

Spread the love

कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की गुरूवार को देहरादून में हुई जनसभा से प्रदेश भर के कांग्रेसियों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। साथ ही यह तय हो चला है कि सूबे की जनता पूरी तरह कांग्रेस के साथ है और भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कृतसंकल्पित है। यह कहना है काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट का। देहरादून से लौटने के बाद संदीप सहगल ने कहा कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी की जनसभा में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ी। जनसाधारण की इस भीड़ ने यह साबित कर दिया कि प्रदेश में सत्तासीन भाजपा सरकार की नीतियां जनता के पक्ष में नहीं हैं। प्रदेश की जनता बदहाल शिक्षा व स्वास्थ्य के साथ ही बेरोजगारी, पलायन व ताबड़तोड़ मंहगाई से त्रस्त है और हर हाल में इस सरकार से छुटकारा चाहती है। श्री सहगल ने कहा कि अपने संबोधन से माननीय राहुल गांधी ने जनता के घावों पर मरहम रखा और यह अहसास करा दिया कि कांग्रेस हर हाल में किसानों, मजदूरों, बेरोजगारों, सैनिकों, पूर्व सैनिकों तथा मातृशक्ति व युवा शक्ति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के अंदाज ने सत्ताधारी पार्टी की नींद उड़ा दी है। इस जनसभा में सहभागिता निभाने वाली काशीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए काशीपुर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे अपेक्षा करते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसी ही ऊर्जापरक एकजुटता का परिचय देंगे।