December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने काशीपुर के लोगों से किया बड़ा वादा, देखें वीडियो।

Spread the love

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज काशीपुर पहुंचे। काशीपुर पहुंचने पर सबसे पहले वह अनन्या होटल पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वहां महिला संवाद में प्रतिभाग करने के बाद उन्होंने रामलीला मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। रामलीला मैदान में मंच से अपने संबोधन के दौरान उन्होंने अपने दिल की बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा तथा प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर एक माह के भीतर प्रदेश में काशीपुर समेत 6 जिले बनाने का वादा किया।

आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दिल्ली से हवाई यात्रा के जरिए पंतनगर पहुंचे जहां से कार द्वारा काशीपुर में पहुंचे। काशीपुर में रामनगर रोड स्थित अनन्या होटल के सभागार में उन्होंने महिला संवाद में प्रतिभाग किया। जहां उन्होने बड़ी घोषणा करते हुए राज्य की 18 साल से ऊपर की हर महिला को 1000 रुपये प्रतिमाह दिये जाने की घोषणा की, यह राशि विधवा पेंशन व अन्य सहायता राशि से अलग होगी। इसके बाद रामलीला मैदान स्थित विशाल जनसभा स्थल पहुंचे जहां उन्होंने मंच पर पहुंचकर जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इसके बाद आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली तथा अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने अरविंद केजरीवाल को हनुमान जी की प्रतिमा तथा गदा देकर और सरोपा भेंट कर सम्मानित किया।

मंच से अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने भारत माता की जय के साथ की, तथा बीते दिनों हवाई दुर्घटना के दौरान भारत के प्रथम सीडीएस जनरल दिवंगत बिपिन रावत और उनकी दिवंगत पत्नी समेत सभी दिवंगत को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने को किसानों की जीत बताया, तथा इस दौरान शहीद हुए किसानों को भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मंच से उन्होंने कहा कि यदि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये दिए जाएंगे। कहा कि महिलाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं भी चलाई जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि प्रदेश के पहाड़ में रह रहीं ग्रामीण महिलाओं पर फोकस करते हुए उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जाएगी।

सीएम केजरीवाल ने भाजपा व कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि बीस सालों में दोंनो ही राजनैतिक पार्टीयों ने उत्तराखण्ड की जनता को छलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ बेराजेगारों को रोजगार देने का कार्य करेगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनके द्वारा महिलाओं को हर माह एक हजार रूपये देने की घोषणा के बाद भाजपा व कांग्रेस के नेताओं के पेट में दर्द होना शुरू हो जायेगा। कहा कि शाम होते-होते दोनों ही दलों के नेता उन्हें गालिया देना शुरू कर देंगे तथा उनके किये वादे का दुष्प्रभाव भी गिनायेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की जनता ने 10 साल भाजपा व 10 साल कांग्रेस को दिये हैं इस बार उत्तराखण्ड की जनता आम आदमी पार्टी को मौका देती है तो आप पार्टी सरकार बनने के 6 माह भीतर अपने वायदों को पूरा करेगी।

उन्होंने प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर एक माह के भीतर काशीपुर समेत रुड़की, कोटद्वार, डीडीहाट, रानीखेत, यमनोत्तरी जिले बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में उनके द्वारा 300 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा के साथ बच्चों पढ़ाई, मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। कहा कि बीते दिनों ही दिल्ली सरकार ने दो हजार लोगों को तीर्थ यात्रा पर भेजा है। जिसमें आने-जाने से लेकर होटल में रहने तक की व्यवस्था मुफ्त दी गई है।

उन्होंने कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी पूरी ईमानदारी व दमखम के साथ लड़ेगी तथा भाजपा व कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकेगी।सीएम अरविंद केजरीवाल जनसभा से पहले रामनगर रोड स्थित एक होटल सभागार पहुंचे तथा वहां महिला संवाद के दौरान उन्होंने महिलाओं उत्तराखंड की सरकारें महिलाओं के उत्थान के लिए कोई ठोस कदम उठाने में विफल साबित हुईं हैं। उत्तराखंड में विकास के नाम पर सरकार की कोई प्लानिंग नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि राज्य में आज शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है।

आप की सरकार आई तो इन सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। उन्होंने जनसभा में मौजूद जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि आप अपने बच्चों व अपना अच्छा भविष्य देखना चाहते हैं तो 2022 के विधानसभा चुनाव में झाडू को वोट दें। इस दौरान जनसभा में मौजूद लोगों ने आप पार्टी जिंदाबाद, अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाये। जनसभा में उत्तराखण्ड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, कर्नल (रिटा.) अजय कोठियाल, आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली, डा. यूनुस चौधरी, अमन बाली, ऊर्वशी बाली, मुकेश चावला, अभिताभ सक्सैना, अमन बाली, मनोज कौशिक, गीता रावत, ऊषा खोखर, पवित्र शर्मा, आयुष मेहरोत्रा समेत सैंकड़ों की संख्या में आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।