उत्तराखंड की राजनीति से एक दुःखद खबर आई। उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और देहरादून के कैंट क्षेत्र से भाजपा विधायक हरबंस कपूर का निधन हो गया है। 75 वर्षीय हरबंश कपूर के निधन से पार्टी और उनके क्षेत्र के लोगों में भी शोक व्याप्त है। 7 जनवरी 1946 को जन्मे हरबंस कपूर एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे, जो उत्तराखंड राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता थे । वह उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष थे । वह वर्ष 2007 से 2012 तक अध्यक्ष थे। वह 1985 में पहली हार के बाद कभी भी विधानसभा चुनाव नहीं हारे और लगातार आठ बार (उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य के रूप में चार बार और उत्तराखंड विधान सभा के सदस्य के रूप में चार बार) रिकॉर्ड जीते। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरबंस कपूर के निधन पर ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राज नैतिक मूल्यों को आत्मसात करते हुए वह अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा मुखर रहे। लगातार आठ बार विधानसभा चुनाव जीतना उनकी लोकप्रियता को साबित करता है। उन्होंने आगे ट्वीट करते हुए कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह अपने चरणों में पुण्य आत्मा को स्थान दे, तथा उनके परिजनों शुभचिंतकों समर्थकों को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।