हल्द्वानी में आज भारतीय जनता पार्टी के नेता शंकर सिंह कोरंगा ने बेस चिकित्सालय में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही चिकित्सालय की कमियों को दूर करने के लिए समस्याओं और कमियों के बारे में लिखित रूप से दिए जाने को कहा। इस दौरान उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए सरकार प्रयासरत है, जिसके चलते स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में जनता के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। अपने निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता शंकर सिंह कोरंगा ने वार्ड, जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया और वार्ड में जाकर महिलाओं और बुजुर्गों से उनकी कुशलक्षेम जानी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाओं में जो कमी है उसमें सुधार किया जाएगा उस संबंध में अस्पताल प्रशासन उन्हें लिखित रूप से कमियों को उपलब्ध कराएं समस्याओं को प्रमुखता से स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के समक्ष रखा जाएगा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।