काशीपुर में आज रेलवे स्टेशन पर पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने मंडल के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आरओबी निर्माण के लिए रेलवे ने पूर्व में ही अनुमति दे दी है।
दरअसल आज पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी विशेष दस्ते के साथ निरीक्षण यान से आज निरीक्षण को रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्लटेफार्म नंबर एक व दो, टिकट काउंटर, परिसर आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने आरपीएफ द्वारा पूर्व में सीज वाहनों का निस्तारण कराने को कहा। प्लेटफार्म पर टिनशैड से टपकते पानी को देखकर नाराजगी व्यक्त की और शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था देखकर प्रसन्नता जाहिर की। जीएम विनय त्रिपाठी ने बताया कि रामपुर से रामनगर तक औचक निरीक्षण किया गया है। रेलवे ट्रैक पर लगे पीसीपी सिस्टम की जांच करने, प्लेटफार्म नंबर एक के टिनशैड की मरम्मत करने, सीज वाहनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। साफ-सफाई व्यवस्था ठीक मिली है। आरओबी निर्माण के लिए रेलवे ने काफी समय पहले ही अनुमति दे दी है। वहां पर सीनियर डीसीएम रितेश गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक एसएस डुंगरियाल, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अजय चौधरी, मुख्य वाणिज्य अधीक्षक एसके राय, आरपीएफ मंडल सहायक सुरक्षा आयुक्त प्रमोद कुमार, आरपीएफ निरीक्षक रणदीप कुमार, जीआरपी से सुभाष कुमार आदि थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
भाजपा ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया होता तो ये दिन नहीं देखना पड़ता : अलका पाल
मतदाता केवल भाजपा को वोट दे : शोभित गुड़िया
दिन में भाई साहब और रात में भाईजान का खेल खेल रहे हैं संदीप सहगल : राहुल पैगिया