प्रदेश के ऊधम सिंह नगर जिले के जसपुर को आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा जसपुर में स्टेडियम बनाने और गढ़ीनेगी क्षेत्र को नगर पंचायत का दर्जा दिये जाने की घोषणा की तो वहीं भोगपुर क्षेत्र को राजस्व ग्राम बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि इसके लिए जो भी प्रक्रिया होगी, उसको मंत्रिमंडल में लाकर उस प्रकिया को पूरा करेंगें। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान खटीमा के बाद आज जसपुर पहुंचे। जसपुर पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मंडी परिसर पहुँचकर 1650.66 लाख रूपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें 61.43 लाख रुपए लागत की 3 योजनाओं का लोकार्पण व 1589.23 लाख रुपये लागत की 9 योजनाओं का शिलान्यास किया।
दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज जनपद भ्रमण पर थे, जिसके तहत पहले वह देहरादून से खटीमा पहुंचे जहां शहीद सम्मान यात्रा में उन्होंने शिरकत की। उसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहली बार जसपुर पहुंचे। जसपुर में पतरामपुर रोड पर स्थित मंडी समिति के प्रांगण में पहुंचे जहां उन्होंने जसपुर की जनता को समर्पित 15 करोड़ 89 लाख 23 हजार रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास कर उन्हें जनता को समर्पित किया। जसपुर पहुंचने पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों का शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को भी संबोधित किया। मंच से अपने सम्बोधन में उन्होंने किसानों के लिए सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों का जमकर बखान किया।
उन्होंने कहा कि जसपुर की भूमि ऐतिहासिक भूमि है और मैं इस ऐतिहासिक भूमि को नमन करता हूं। जसपुर किसान बाहुल्य क्षेत्र और औद्योगिक नगरी भी है। उन्होंने कहा कि बीते रोज हमने सितारगंज शुगर मिल को शुरू किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से समाज के हर तबके के साथ-साथ सरकार भी प्रभावित हुई है। हमने प्रयास किया है कि समाज की हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान किया जाए। हमने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश का अध्ययन करने के बाद यह तय किया कि हमारी सरकार किसानों के साथ उनके सहयोगी और उनके साझेदार के रूप में खड़ी होगी। हमने गन्ने की अग्रणी प्रजाति की फसल का मूल्य 355 रुपये और सामान्य प्रजाति के लिए ₹345 और और भाड़े को ₹11 से घटाकर 9.50 रुपए घोषित किया है घोषित किया है। पिछले साल की तुलना में इस बार 29.50 अधिक रुपये गन्ने का मूल्य मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सड़कों पर तथा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे क्षेत्र की सड़कों पर जिस तेजी से काम हुआ है उसके लिए केंद्र की मोदी सरकार बधाई की पात्र है। उन्होंने मंच के जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को चेताते हुए साफ तौर पर कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जिनके कार्ड बने हुए हैं इसके पैनल में जो भी अस्पताल आते हैं उनमें इलाज में किसी भी तरह की कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय नेताओं के द्वारा जसपुर में स्टेडियम के बारे में कहे जाने पर उन्होंने कहा कि हम नहीं खेली से लेकर आए यहां पर स्टेडियम बनना चाहिए चाहे वह सिडकुल की जमीन पर बने या किसी अन्य जमीन पर बने स्टेडियम बनेगा मैं इसकी घोषणा करता हूं। उन्होंने कहा कि भोगपुर क्षेत्र को राजस्व ग्राम घोषित किए जाने के लिए जो भी प्रक्रिया होगी वह सरकार के द्वारा पूरी की जाएगी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए देवस्थानम बोर्ड के भंग करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा इसे चुनाव की दृष्टि से भंग किये जाने के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हम जो भी काम कर रहे हैं वह उत्तराखंड राज्य के हित में कर रहे हैं। कुछ लोग चुनाव की वजह से अपने एजेंडे सेट करते हैं। उन्होंने कहा कि जिसकी जैसी दृष्टि उसकी वैसी सृष्टि।
किसान भाईयों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, उसके लिए लगातार काम करेंगे पीएम ने कहा है कि किसान भाईयों को जीवन स्तर बढ़ना चाहिए, उन्होंने जय जवान-जय विकास-जय विज्ञान के साथ अनुसंधान जोड़ा है। उन्होंने कहा कि समाज के हर क्षेत्र में कार्य करने वालों के साथ सहयोगी एवं साझेदार के रूप में कार्य कर रहे है। खेल नीति लाये है, जिनके अन्दर प्रतिभा, योग्यता, रूचि है उन्हें किसी की तरफ हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा, नीति में सरकार ने सभी व्यवस्थाऐं की है। एक-एक पल, एक-एक क्षण प्रदेश की जनता के लिए लगाया जा रहा है।
कार्यक्रम में काबीना मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद महाराज, काबीना मंत्री गणेश जोशी, क्षेत्रीय विधायक आदेश सिंह चौहान, काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा, अध्यक्ष एससी आयोग मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग सायरा बानो, काशीपुर नगर निगम मेयर चौधरी, नगर पालिका जसपुर चेयरमेन मुमताज बेगम, पूर्व विधायक डॉ.शैलेन्द्र मोहन सिंघल, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा सहित प्रदेश प्रवक्ता विनय रूहेला, प्रदेश मंत्री आशीष गुप्ता, खिलेंद्र चौधरी, मनोज पाल, राम मेहरोत्रा, गुरविंदर सिंह चंडोक, राजदीपिका मधुर, निशा चौहान, शीतल जोशी, सुधा शर्मा आदि उपस्थित थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।