December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बॉडी बिल्डर्स ने किया बॉडी प्रदर्शन।

Spread the love

काशीपुर में काशीपुर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से बॉडी बिल्डर स्व. पूरन सिंह मेहरा की स्मृति में राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी समाजसेवी एवं देवभूमि व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री आशीष अरोरा (बॉबी) ने अन्य अतिथियो अलका पाल, मुक्ता सिंह, जितेंद्र सरस्वती अरुण चौहान के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मिस्टर उत्तराखंड फिजिक टॉप-10 में देहरादून के आकाश बंधु पहले, रामनगर के जीवन रावत दूसरे, देहरादून के मनीष राठौर तीसरे, काशीपुर के अंकुश शर्मा चौथे, देहरादून के सराक्ष बाखोंडी पांचवे, काशीपुर के रितिक चौधरी छठे, दीप सिंह सातवे, प्रयागराज सिंह आठवे, रामनगर के सूजल अधिकारी नवे, काशीपुर के मोहम्मद आसिम को दसवे स्थान पर रहे।

मिस्टर ऊधम सिंह नगर में 60 किग्रा भार वर्ग में काशीपुर के अनुज चंद्रा प्रथम, रूद्रपुर के अमित कुमार द्वितीय, काशीपुर के उवेस तृतीय, 70 किग्रा में काशीपुर के अंकुश शर्मा प्रथम, मोहम्मद सलमान द्वितीय, सूरज प्रकाश तृतीय, 80 किग्रा में काशीपुर के हरमन सिंह प्रथम, अर्जुन चावला द्वितीय, शमीम अहमद तृतीय स्थान पर रहे। मिस्टर उत्तराखंड का खिताब हल्द्वानी के दीपक सिंह बोहरा और मसल्स मैन काशीपुर के हरमन सिंह को दिया गया। मुख्य अतिथि बॉबी ने विजेताओं को पुरस्कार देकर नशा छोड़ो खेलों से नाता जोड़ो की अपील की। वहां पर लेखराज गुरुंग, राहुल बिष्ट, राजीव कुमार, विरेन्द्र नेगी, मोहम्मद शाहिद हुसैन, योगेश चंद्रा, नईम सिद्दीकी, शाह आलम, अनीस अहमद आदि थे।