December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

बिना नक्शे के हो रहे निर्माण पर प्राधिकरण का चला डंडा

Spread the love

काशीपुर में पिछले काफी समय से विवादिर भूमि पर बिना नक्शे के हो रहे निर्माण को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव आकांक्षा वर्मा के निर्देश पर आज देर शाम रुकवाने के बाद सील करने की कार्यवाही की गई। इस दौरान टीम ने पुलिस बल के साथ निर्माणाधीन शोरूम और तीन दुकानों को सील किया गया।

आपको बताते चलें कि एक पखवाड़े पूर्व एक व्यक्ति के द्वारा संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा से शिकायत की गई थी कि मानपुर रोड पर तीन व्यक्ति अनाधिकृत रूप से दुकानों का निर्माण कर रहे हैं। जिस पर संयुक्त मजिस्ट्रेट ने प्राधिकरण के एई पीपी सिंह को जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए। प्राधिकरण की टीम के द्वारा मौके पर जांच के दौरान मत तीनों व्यक्ति भूमि के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज नहीं दिखा सके। साथ ही मौके पर निर्माण बिना नक्शे के होना पाया गया। प्राधिकरण की टीम के द्वारा निर्माण करा रहे लोगों को काम रोकने के लिए कहने के बावजूद भी मौके पर काम जारी रहा। प्राधिकरण की टीम की रिपोर्ट के आधार पर संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा ने वहां कराया गया अनाधिकृत निर्माण को सील करने के आदेश दिए। जिसके बाद आज दोपहर बाद जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव आकांक्षा वर्मा निर्देश पर नायब तहसीलदार राकेश चन्द्र, एई प्राधिकरण प्रेमपाल सिंह, डीएसी प्राधिकरण विकास कुमार व राजस्व निरीक्षक राम सिंह ने पुलिस टीम के साथ मानपुर रोड पर एक विवादित जमीन पर किये जा रहे निर्माण को रूकवा दिया तथा इस दौरान टीम ने तीन तैयार दुकानों और एक अर्धनिर्मित दुकान को सील करने के साथ साथ ही चीमा चैराहा के निकट दुमंजिला भवन पर कार्यवाही करते हुए भवन के भूतल पर बिना नक्शे के बनाये गये प्रतिष्ठान को सील करने की कार्यवाही की गई। नायब तहसीलदार राकेश चंद्र के मुताबिक मानपुर रोड पर स्थित खसरा नम्बर 627/2 विवादित प्लॉट पर मौके पर 35×25 की तीन दुकाने पाई गईं जिन पर लिंटर डाला गया था। जिन्हें प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया। इस दौरान नायब तहसीलदार राकेश चंद्र में मीडिया से बात करते हुए बताया कि मानपुर रोड पर स्थित प्लॉट पर बन रही दुकानों का मामला पूरी तरह से विवादित था जिसमें भूमि किसी और की थी और दुकानें कोई और बिना नक्शे के बना रहा था। इसीलिए इसे सील कर दिया गया। इसके अलावा चीमा चौराहे के पास लिवरपूल प्रतिष्ठान को भी बिना नक्शे के निर्माण के चलते सील किया गया।