December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में रोटरी क्लब आफ काशीपुर कॉर्बेट के द्वारा दीपावली के अवसर पर दीपोत्सव का किया गया आयोजन।

Spread the love

काशीपुर में रोटरी क्लब आफ काशीपुर कॉर्बेट के द्वारा दीपावली के अवसर पर दीपोत्सव नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्सव का आरंभ पाल हैरिस के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान क्लब के अध्यक्ष रोटरी ब्रह्मोस चंद्र गुप्ता ने सभी सदस्य एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ईश्वर ने फिर एक बार खुलकर पर्व मनाने का मौका दिया है। अब जरूरत है उन सभी जरूरतमंदों की मदद की जो अपनी आजीविका के लिए मिट्टी के दीए खिलौने आदि बनाते हैं। इसलिए हम सब वही दीये खरीदें और जलाएं। ‘उम्मीद का दिया’ थीम पर आधारित यह समारोह कोरोना काल के बाद फिर से हर्ष व प्रसन्नता की उम्मीद के साथ सबको अपनी शुभकामनाएं देता है। इस अवसर पर सदस्य द्वारा गीत नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए। श्रीमती आभा चंद्रा रोटरी सुरुचि सक्सेना, विशांक सक्सेना ने सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी एवं रोटरी वाचा सक्सैना, गुलनूर सोढ़ी ने सुंदर नृत्य द्वारा सभी का मन मोह लिया। इस दौरान आया मेहरोत्रा ने गिटार पर प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में डांडिया नृत्य के साथ समारोह का समापन हुआ समारोह का संचालन रोटरी सोनल मेहरोत्रा ने किया।
इस अवसर पर डॉ. नरेश मेहरोत्रा, रोटरी ऊषा चौधरी, शीतल सरीन, रोटरी दीपक पुरी, अमृत ग्रोवर, अंकुर टंडन, अरुण भक्कू, दीप मेहरोत्रा, डॉ देवेंद्र चंद्रा, कैलाश सहगल, राजीव रस्तोगी, बीएस सेठी, बीएस सोढ़ी, सुभाष शर्मा, रोटरी दीपिका गुड़िया आत्रेय, मिनी अरोरा, डॉक्टर तनु, टीएस सोढ़ी, उमेश टंडन, विनीत रावल, कुलजीत सोढ़ी, डॉक्टर जेएस विश्नोई, डॉ जे नरूला, अनिल लड्ढा, अभिषेक लड्ढा, डॉ हरजीत सिंह, श्रीमती मीना गुप्ता, दीपाली मेहरोत्रा, अलका पुरी, डॉक्टर इला मेहरोत्रा, गुरप्रीत सोढ़ी, रेनू रावल, रागिनी भक्कू, राशि टंडन, गिन्नी सोढ़ी, महेंद्र कौर सोढ़ी, रेनू सरीन, बीना सहगल, सुधा शर्मा, रुचि रस्तोगी, मीरा टंडन, रचना विश्नोई, श्रीमती चीमा, संगीता लड्ढा आदि सदस्य एवं अतिथि उपस्थित रहे