अक्सर होने वाली चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के बाद जब खुलासा होता है तो चोरी की वजह नशा करने की प्रवर्ती, गर्लफ्रेंड के शौक को पूरा करना आदि होती हैं लेकिन इस बीच पकड़ा गया एक चोर ऐसा भी है जोकि अपनी दो पत्नियों के खर्चे उठाने और शौक पूरा करने के लिए चोरी करता है और फिर आखिर में पुलिस के हत्थे चढ़ जाता है।
दरअसल मध्य प्रदेश के इंदौर के हीरानगर की पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान बापट चौराहे पर बिना नंबर की एक्सेस गाड़ी को रोका। गाड़ी सवार कोई दस्तावेज नहीं पेश कर पाया। तलाशी में उसके पास से एक चाकू मिला। उसे पूछताछ के लिए हीरानगर थाने लाया गया। पुलिस टीम ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि यह गाड़ी चोरी की है जोकि बीते जनवरी माह में आईटीआई मैदान के पास से उसने गाड़ी चोरी की थी। मैदान में वह घूमने के लिए गया था। गाड़ी चोरी की रिपोर्ट भी हीरानगर थाने पर दर्ज है। गाड़ी की नंबर प्लेट तोड़कर उसने फेंक दी थी। बिना नंबर के वह गाड़ी चला रहा था। नन्दानगर निवासी 55 वर्षीय कुतुबुद्दीन पुत्र गुलाम अब्बास पहले हीरा नगर इलाके में रहता था। कुतुबुद्दीन के खिलाफ हीरा नगर, कनाडिया, सेंटर कोतवाली, बदगौंदा, जूनी इंदौर, अन्नपूर्णा, खजराना में चोरी के 8 केस दर्ज है। उसने दो शादियां की है, पत्नियों के खर्च उठाने और शौक पूरे करने के लिए कुछ साल पहले उसने चोरी करना शुरू कर दिया। मौका मिलने पर वह गाड़ी चुरा कर उन्होंने बेच देता था।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
जसपुर के कलियाँवाला में दिनदहाड़े बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या के बाद देखिये क्या बोले पुलिस अधिकारी।
बाजपुर कोतवाली के सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र में शराबी पिता ने दिया खौफ़नाक वारदात को अंजाम, 12 वर्षीय पुत्र को उतारा मौत के घाट, देखिये वीडियो।