December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कांग्रेस अल्पसंख्यक आयोग के प्रदेश अध्यक्ष ने परिवर्तन जनसभा को लेकर काशीपुर में की प्रेस वार्ता।

Spread the love

कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष काशीपुर पहुंचे काशीपुर में पहुंचने पर अल्पसंख्यक वर्ग के स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष समेत कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया।

आपको बताते चलें कि कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा आगामी 14 नवंबर को देहरादून में परिवर्तन जनसभा का आयोजन किया जाना है। इस जनसभा को सफल बनाने के उद्देश्य से काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय पदाधिकारियों के अलावा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के द्वारा उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि आपदा में प्रदेश सरकार विफल रही। केंद्र से मंत्री आए और सैर सपाटा करके प्रदेश को बिना कुछ राहत प्रदान किए ही बैरंग वापस लौट गए। पेट्रो पद्धार्थों में वृद्धि और महंगाई के कारण रसोई के बिगड़े बजट को लेकर भी उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी माताएं और बहनें भाजपा को माफ नहीं करेंगी और 2022 के विधानसभा चुनाव में आम जनता के द्वारा मुहंतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है और सरकार मुख्यमंत्री बदलने में लगी हुई है। आगामी विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक विभाग को टिकट बंटवारे के प्रतिशत पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हमेशा ही अल्पसंख्यकों को सम्मान हुआ है। उन्होंने कहा कि कौन सी ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलती है और सब का सम्मान करती है। इस मौके पर जफर मुन्ना, कांग्रेस महानगर संदीप सहगल, जय सिंह गौतम, अरुण चौहान, त्रिलोक सिंह अधिकारी, जीतू पांगती, राजू छीना, अफसर अली, मुक्ता सिंह, अमन चौधरी, मुशर्रफ हुसैन, शफीक अंसारी, फिरोज अंसारी, राशिद फारुखी, अब्दुल कादिर, रोशनी बेगम, आरिफ, मो० अरशद, यामीन अंसारी, सादिक पार्षद, अकरम बेग, नौशाद अंसारी पार्षद, बबलू ठेकेदार, मतलब हुसैन, मुजम्मिल मंसूरी, शाहिद अंसारी, लियाकत अंसारी आदि उपस्थित थे।