काशीपुर में पिछले कई वर्षों से निर्माणाधीन फ्लाईओवर की निर्माणादायी कंपनी के द्वारा बार-बार कहने के बावजूद भी सर्विस रोड का निर्माण नहीं किए जाने से परेशान व्यापारियों का गुस्सा आज सातवें आसमान पर पहुंच गया और आक्रोशित व्यापारियों ने निर्माणादायी कंपनी के कैंप कार्यालय पहुंचकर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर और इंजीनियर को जमकर खरी-खोटी सुनाई तथा कैंप कार्यालय में ताला जड़ दिया और कंपनी अधिकारियों की मेज कुर्सी फ्लाईओवर के नीचे लाकर रख दी।
आपको बताते चलें कि काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर दीपक बिल्डर्स नामक कंपनी के द्वारा फ्लाई ओवर का ठेका आज से लगभग 4 वर्ष पूर्व लिया गया था लेकिन 4 वर्षों से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी आज तक निर्माणादायी कंपनी के द्वारा ना तो फ्लाईओवर का निर्माण पूरा किया गया और न ही सर्विस रोड बनाई गई। सर्विस रोड ना बनने से बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते अनेक राहगीरों वो काफी दिक्कतें पेश आई थी इस दौरान बाइक सवार भी सर्विस रोड न बनने के कारण बाइक फिसलने से घायल हुए थे तो वही पैदल आने-जाने वालों को काफी दिक्कतें पेश आई थी। वही सर्वेश रूठना बनने का खामियाजा स्थानीय व्यापारियों को पिछले काफी समय से उठाना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी सर्विस रोड और फ्लाईओवर में देरी के चलते अनेक बार निर्माणदायी कंपनी के अधिकारियों से कहने के बावजूद भी कंपनी द्वारा सर्विस रोड और फ्लाईओवर निर्माण अभी तक पूरा नहीं किया गया।
निर्माणाधीन फ्लाईओवर की निर्माणादायी कंपनी के द्वारा बार-बार कहने के बावजूद भी सर्विस रोड का निर्माण नहीं किए जाने से परेशान व्यापारी आज आक्रोशित हो गए। इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में आक्रोशित दर्जनों व्यापारियों ने निर्माणादायी कंपनी के कैंप कार्यालय पहुंचकर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जेएस माथारू और साइट इंजीनियर दीपक कुमार को जमकर खरी-खोटी सुनाई तथा कैंप कार्यालय में ताला जड़ दिया और नारेबाजी करते हुए उनकी मेज-कुर्सी फ्लाईओवर के नीचे लाकर रख दी। इसके बाद आक्रोशित व्यापारी यहीं शांत नहीं हुए उन्होंने साइट इंजीनियर दीपक कुमार को शरेबाजार नारेबाजी के बीच पकड़कर कोतवाली ले आए और उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर कोतवाल मनोज रतूड़ी से मुलाकात की। कोतवाल मनोज रतूड़ी के द्वारा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जेएस मठारू से फ़ोन पर वार्ता की।
कोतवाल मनोज और थोड़ी से फोन पर हुई बातचीत में फ्लाईओवर के निर्माणादायी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने 5 दिन में सर्विस रोड बनाने की बात कही है। इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रभात साहनी, महामंत्री अमन बाली, उपाध्यक्ष जतिन नरूला, कोषाध्यक्ष रोहित चावला, दीपांशु अग्रवाल, अवनीत सिंह, शिवम रस्तोगी, सलमान सिद्दकी, सिद्धांत चौहान, राकेश यादव टोपीवाला, अमन बाली, जगमोहन बंटी, चेतन अरोरा, अनीस अंसारी, मनोज जोशी, दीपक बाली, दिलप्रीत सिंह सेठी, अश्विनी छाबड़ा आदि उपस्थित थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।