भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक आज काशीपुर पहुंचे। काशीपुर में पहुंचने पर मदन कौशिक ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। प्रेस वार्ता में मदन कौशिक ने बीते दिनों प्रदेश में आई आपदा में केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा किये गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।
काशीपुर में बाज़पुर रोड स्थित गौतमी हाइट्स होटल में प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड में आज भारी दैवीय आपदा के कारण आम जनजीवन प्रभावित है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रभावित लोगों को पूरी तरह मदद की जा रही है। आपदा में केंद्र सरकार की मदद से हमने आपदा का न्यूनीकरण किया केंद्र सरकार का पूर्ण सहयोग आपदा से निपटने में राज्य सरकार को मिला है एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सरकारी अमले एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को आपदा से प्रभावित लोगों की मदद करने में लगा दिया। आपदा प्रभावितों की सरकार के द्वारा पूर्ण रूप से मदद की जा रही है। विधायक हरभजन सिंह के द्वारा पुत्र के लिए टिकट की मांग किए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता टिकट की मांग कर सकता है। टिकट किसको दिया जाए यह पार्टी हाईकमान निश्चित करता है एवं टिकट के लिए बनाए गए बनाएगी नियमों में जो खरा उतरेगा उसी को टिकट दिया जाएगा। प्रदेश में नए जिलों के सृजन की सुगबुगाहट के सवाल पर उन्होंने कहा कि नए जिलों के सृजन के लिए चीफ सेक्रेटी की अध्यक्षता में बनी कमेटी की बैठक कहीं हुई है। उस बैठक के आधार पर सरकार कोई निर्णय लेगी। हरक सिंह रावत के लगातार बदलते बयान पर उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत ने चुनाव के दृष्टिगत गुस्सा नहीं करने की बात कही है। पत्रकार वार्ता में पार्टी के नगर अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, प्रदेश मंत्री आशीष गुप्ता, को-ऑपरेटिव यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राम मेहरोत्रा, नगर निगम महापौर उषा चौधरी, डॉ गिरीश तिवारी, अनुसूचित जाति अध्यक्ष उत्तराखंड मुकेश कुमार, प्रशांत पंडित, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी, अमित सक्सेना रिकी पोंटिंग, यशपाल राजहंस, उपस्थित रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।