September 22, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए क्या हुआ ऐसा कि फोरलेन की सड़क खून से हो गयी लाल।

Spread the love

काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के परमानंदपुर के पास फोरलेन सड़क पर देर रात डंपर में रेत भर रहे मजदूरों को अचानक पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में मौके पर ही एक मजदूर सहित ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि हादसे में घायल मजदूरों को अस्पताल भेज दिया गया। घटना की सूचना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

दरअसल देर रात अजीतपुर-मुकंदपुर फोरलेन मार्ग पर स्वार क्षेत्र के स्टोन क्रेशर से एक डम्पर खनिज लादकर आ रहा था कि अचानक डंपर का एक्सल टूट गया। एक्सल टूटने की वजह से डंपर से रेत नीचे फोरलेन पर गिर गया। इस दौरान आसपास के मजदूरों को बुलाकर ट्रक ड्राइवर ने रेत उठाने का प्रयास शुरू किया, इसी बीच चौकी क्षेत्र के गांव मिलक-नौखरीद निवासी बंटी पुत्र छोटेलाल, शिवकुमार पुत्र रामपाल सिंह, पप्पू पुत्र प्रेम सिंह, देवीदास पुत्र केवल सिंह और रुपकिशोर पुत्र मौखी सिंह डंपर में रेत भर रहे थे कि तभी अचानक पीछे से आए पेपर लदे तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक संख्या UK06 CB 0795 ने डंपर में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बंटी पुत्र छोटेलाल और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को हुई तब कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। ट्रक चालक के लिखे जाने तक नहीं हो सका। घायलों को एलडी भट्ट अस्पताल भेजा गया है। थानाध्यक्ष आईटीआई विद्यादत्त जोशी का कहना है कि मामले में दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया। ट्रक चालक के शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है।