December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कांग्रेसियों ने मौन व्रत और रामधुन का गान कर जताया विरोध।

Spread the love

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बीते रोज देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश में आगमन के बाद देवभूमि की जनता को विकास का झुनझुना थमाने का आरोप लगाते हुए  भाजपा सरकार के खिलाफ काशीपुर में कांग्रेसियों ने एक घंटे का मौन व्रत रखकर अफसोस दिवस मनाया।

आज काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने महाराणा प्रताप चौक पर एक घंटे का मौन व्रत रख अफसोस दिवस मनाया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि पीएम का ऋषिकेश दौरा निराशाजनक रहा है। पीएम आम जनता को राहत देने के बजाए पूरे कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की आपसी गुटबाजी और उनका नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए हर संभव कोशिश करते रहे। कहा कि कोरोना संक्रमण को एक साल से ऊपर हो गया है। प्रदेश की  बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई चरम पर है, किसान सड़कों पर बैठे हैं। अफसरशाही से जनता त्रस्त है। इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुछ न कहना उत्तराखंड की जनता के लिए अपमानजनक है। जिसका जवाब जनता भविष्य में होने वाले चुनाव में देगी। सहगल ने कहा कि हिंदुत्व को अपना मसीहा बताने वाली भाजपा सरकार के सत्ता में होते हुए जिस प्रकार कश्मीर आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं की हत्या की जा रही है। वह बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है। वह इसकी घोर निंदा करते हैं। इस मौके पर अरुण चौहान, अलका पाल, महेंद्र बेदी, नितिन कौशिक, विमल गुड़िया, मुशर्रफ हुसैन, सरित चतुर्वेदी, राशिद फारुखी, रोशनी बेगम, महेंद्र चौधरी, सुहेल खान, राहुल खान आदि मौजूद थे।