September 21, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

“अन्नदाता” के हत्यारों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए : डा. यूनुस चौधरी

Spread the love

आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डा. यूनुस चौधरी ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। साथ ही कहा कि इस तरह के जघन्य अपराध के अपराधियों को कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने का आग्रह किया, जिसके खिलाफ किसान पिछले 10 महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। आप नेता ने कहा, मैं अपील करता हूं कि मोदी जी तीन काले कानूनों को वापस लें और सुनिश्चित करें कि आज की घटना में किसानों के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए और कड़ी सजा दी जाए। उस घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए जिसमें किसान मारे गए। उन्होंने घटना में घायल हुए किसानों को मुआवजा देने की भी मांग की।
साथ ही मारे गए किसानों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में आम आदमी पार्टी और वे खुद किसान भाइयों के साथ हैं। देश के ”अन्नदाता” के हत्यारों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए, चाहे वे कितने ही प्रभावशाली क्यों न हों।