December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

नए कोतवाली प्रभारी ने कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए नशे की रीढ़ तोड़ना पहली प्राथमिकता।

Spread the love

काशीपुर कोतवाली के नए कोतवाली प्रभारी के तौर पर मनोज रतूड़ी ने आज कोतवाली का पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर उपनिरीक्षको और बीट कांस्टेबलों की बैठक लेने के बाद वह स्थानीय पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय पत्रकारों से परिचय कर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ सूचना तंत्र मजबूत करते हुए नशे की रीढ़ को तोड़ते हुए नशे की तरफ बढ़ रहे युवाओं की काउंसलिंग कर उन्हें नशे से दूर रहने को प्रेरित करना है। ट्रैफिक व्यवस्था व्यवस्थित करने के बावत उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण के चलते इससे संबंधित सभी विंग जैसे आरटीओ, सीपीयू, ट्रैफिक पुलिस और फ्लाईओवर के ठेकेदार के साथ वार्ता कर ट्रैफिक प्लान बनाया जाएगा और कोशिश रहेगी कि ट्रैफिक कहीं भी न रुके। उन्होंने कहा कि वह आज से 15 वर्ष पूर्व काशीपुर में तैनात रह चुके हैं लेकिन तब से लेकर अब तक अपराधों के तौर तरीकों में काफी अंतर हो गया है लेकिन उस वक़्त के कुछ लोग मिल गए हैं उनकी मदद भी मिलती रहेगी। अपराधों से बचने के लिए आम लोगों के साथ साथ व्यापारियों आदि से भी सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहेंगे।