कल 2 अक्टूबर गांधी शास्त्री जयंती के दिन केन्द्र सरकार द्वारा लागू कृषि किसानों के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे आंदोलनरत किसानों को समर्थन में ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के पदाधिकारियों ने रुद्रपुर से गाजीपुर जाने वाली हल्लाबोल रैली को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। आपको बताते चलें कि देशभर में किसान आंदोलन को एक साल होने के करीब है लेकिन सरकार और किसानों के बीच कोई हल नहीं निकल सका है, जिस वजह से गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन का रास्ता अख्तियार किये हुए हैं। इस आंदोलन में अब तक काफी किसान अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी के चलते बीते 27 सितम्बर को किसानों द्वारा भारत बंद भी प्रायोजित किया गया था। इन्हीं आन्दोलनरत किसानों के समर्थन में कल 2 अक्टूबर को ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह और राष्ट्रीय महासचिव आशीष अरोरा बॉबी ने संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह हलबोल रैली रुद्रपुर से रामपुर होते हुए गाजीपुर जाएगी। उन्होंने कहा कि इस रैली का मकसद सरकार की इस बात का जवाब देना है, जिसमें सरकार यह कह रही है कि आंदोलन कमजोर पड़ रहा है। मुजफ्फरनगर के साथ साथ सीतापुर में जवाब दिया जा चुका है। अब रूद्रपुर से सरकार को जवाब देने की तैयारी है। दिल्ली में जंतर मंतर तक जाने की तैयारी थी लेकिन अनुमति नहीं मिलने के कारण गाजीपुर तक जाकर किसान नेता राकेश टिकैत का हौसला बढ़ाकर सरकार को दमखम दिखाएंगे। इस रैली में 15 हजार गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान गाजीपुर बॉर्डर पर इकट्ठा होंगे। वहीं ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय महासचिव आशीष अरोरा बॉबी ने कहा कि काशीपुर से उनके नेटरतब में 50 वाहनों का काफिला रुद्रपुर हल्लाबोल रैली के लिए पहुंचने वाला है। कुल मिलाकर 300 के करीब वाहन इस रैली में शामिल होंगे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।