December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

युवक ने राइस कुकर से रचाई शादी, तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल।

Spread the love

आप सभी ने कई तरीके की शादी देखी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी ये देखा है कि किसी शख्स ने कुकर से शादी रचा ली। शायद नहीं न, जी हां यह सच है, जिसका सबूत आप तस्वीरों में देख सकते हैं.
दरअसल एक इंडोनेशियाई व्यक्ति की अपने प्यारे चावल कुकर से शादी करने की तस्वीरें ट्विटर पर वायरल हो गई हैं. वह आदमी सफेद शादी की पोशाक पहने दिखाई दे रहा है, जबकि दुल्हन ने सिर्फ एक शादी का घूंघट पहना है। हमारे कहने का मतलब है चावल के कुकर के ऊपर आप एक कपड़ा देख सकते हैं। तस्वीरों में दूल्हा और दुल्हन एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में दूल्हा शादी के कागजात पर हस्ताक्षर करते दिखाई दे रहा है।वहीं दूसरी तस्वीर में वो अपनी दुल्हन को किस करते दिख रहा हैं। दरअसल तस्वीरों में दिख रहा शख्स कहरोल अनम है, जिसने 20 सितंबर को राइस कुकर के साथ अपनी शादी की घोषणा करने के लिए अपने फेसबुक पेज समेत सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की थीं।