काशीपुर में पिछले 4 वर्षों से चल रहे निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कार्य की धीमी रफ्तार को लेकर काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने आज फ्लाईओवर के निर्माण कंपनी प्रोजेक्ट मैनेजर समेत फ्लाईओवर निर्माण से संबंधित सरकारी विभागो के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस दौरान काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अधिकारियों को फ्लाईओवर की धीमी निर्माण गति पर फटकार लगाते हुए कहा कि प्रदेश के अब तक इस कार्यकाल में मुख्यमंत्रियों के बदले जाने की मुख्य वजह बी और सी ग्रेड के अधिकारी हैं। उन्होंने अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के इस कार्यकाल में अब तक बदले गए मुख्यमंत्रियों में कामना करने वाले अधिकारियों का डंडा पकड़ने की हिम्मत बिल्कुल नहीं हुई जिसका परिणाम उन्हें अपनी कुर्सी से हाथ धोकर कर चुकाना पड़ा। उन्होंने वर्तमान मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए बयान का हवाला देते हुए कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री ने साफ कह दिया है कि वह डण्डे में कमजोर नहीं रहेंगे। अगर काम नहीं होगा तो अधिकारियों पर कार्यवाही करेंगे।
काशीपुर में रामनगर रोड स्थित विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपने कार्यालय पर आयोजित बैठक में काशीपुर में बन रहे फ्लाईओवर के प्रोजेक्ट मैनेजर जेएस मठारू के अलावा एनएच, विद्युत विभाग, जल संस्थान, पीडब्लूडी के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में रेलवे ओबरब्रिज निर्माण में हो रही देरी पर विधायक हरभजन सिंह चीमा का पारा हाई दिखा। उन्होंने निर्माणदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माण कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिये। काशीपुर में एमपी चौक के निकट आरओबी निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से बेहद धीमी गति से चल रहा है। यहां तक कि तमाम वायदों के बावजूद सर्विस रोड तक का निर्माण नहीं हो सका है। इससे यहां के आसपास के व्यापारियों को खासी दिक्कत पेश आ रही है। निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर कांग्रेस, बसपा व आप विपक्षी पार्टिया पिछले दिनों धरना प्रदर्शन भी कर चुकी हैं। वहीं क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा भी कई बार यहां का निरीक्षण कर अधिकारियों की बैठक ले चुके हैं लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकल सका है। आज एक बार फिर इस मामले में विधायक का पारा हाई नजर आया। अपने कार्यालय में विधायक ने निर्माणदायी संस्था दीपक बिल्डर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर जेएस मठारू व इससे संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। विधायक चीमा ने जनवरी तक निर्माण कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिये लेकिन प्रोजेक्ट मैनेजर ने हाथ खड़े कर दिये। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि दीपक बिल्डर्स कंपनी ने जो वायदे पुल के निर्माण के समय किये थे उन वादों पर वह खरा उतरती नहीं दिखाई दे रही है। बैठक में फ्लाईओवर के निर्माण को पूरा करने में आ रहीं समस्याओं के साथ साथ उनके समाधान का भी आदान प्रदान भी हुआ है। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर की निर्माणदायी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने दिसम्बर तक रामनगर रोड से रेलवे स्टेशन रोड वाले मार्ग के फ्लाईओवर को पूरा करने की बात कही है तो वहीं बाज़पुर रोड पर के फ्लाईओवर के हिस्से में रेलवे की तरफ से कुछ जरूरतें पूरी हुई बाकी हैं वह जल्द ही पूरी कर इसे भी पूर्ण कर दिया जाएगा। अब तक जो भी फ्लाईओवर का कार्य दीपक बिल्डर्स ने किया है उसने दीपक बिल्डर्स का नाम खराब ही किया है। उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारी इसकी गुणवत्ता पर नजर रखे हुए हैं, गुणवत्ता के मामले में इस फ्लाईओवर के रहने आम जनता उन्हें याद रखेगी। उनके द्वारा अब से लेकर काम पूरा होने तक हर माह में बैठक कर पेंच कसे जाएंगे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।