December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

विधायक चीमा ने पार्टी के पूर्व विधायक पर प्रेस वार्ता के माध्यम से साधा निशाना

Spread the love

काशीपुर विधायक के खिलाफ बीते दिनों हाइकोर्ट के द्वारा भाजपा के पूर्व विधायक के द्वारा दायर की गई याचिका निरस्त होने के बाद आज काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल पर निशाना साधा।

रामनगर रोड स्थित अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल और भाजपा नेता जे एस नरूला द्वारा मेरी छवि धूमिल करने के लिए अनर्गल हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। मेरे खिलाफ बगैर किसी कानूनी ठोस आधार के चुनाव याचिका दायर की लेकिन जीत अंत में सच्चाई की हुई। हरभजन सिंह चीमा ने अपनी ही पार्टी के राजीव अग्रवाल और जे एस नरूला पर निशाना साधाते हुए कहा कि राजीव अग्रवाल और जे एस नरूला ये दोनों इतनी भी समझ नहीं रखते और अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करते हैं। विधायक चीमा ने कहा कि यदि राजीव अग्रवाल चुप भी बैठना चाहें तो जे एस नरूला उन्हें चुप नहीं बैठने देंगे।

उन्होंने कहा कि ये दोनों भारतीय जनता पार्टी से कितनी बार निकाले जा चुके हैं। शहर में अमृत योजना के तहत सड़कों पर पेयजल व्यवस्था के लिए जल निगम ने कई स्थानों पर सड़कों को खोद दिया है। कई बैठकें कर इन सड़कों की मरम्मत के लिए जल निगम को बताया गया लेकिन इनके द्वारा खुदाई से सडकें ध्वस्त की गई। चीमा ने बताया कि जल निगम के अनुसार संबंधित कार्य के प्रति नगर निगम को राशि का भुगतान किया गया है। अतः मरम्मत की जिम्मेदारी नगर निगम की होती है। चीमा ने बताया कि निगम को किया गया भुगतान मरम्मत में होने वाले खर्च के सापेक्ष बहुत कम है। आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी को लेकर पूछे जाने पर विधायक चीमा ने कहा कि उन्होंने कभी भी टिकट के लिए दावेदारी नहीं की। अलबत्ता पहली बार सन 2002 में जब चुनाव हुए थे तब जरूर उन्होंने दावेदारी जताई थी। उसके बाद उनके किये विकास कार्यों की वजह से से पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया। उन्होंने जोर देकर कहा कि टिकट देने का निर्णय पार्टी का है। चीमा ने स्पष्ट रूप से खुद के चुनाव लड़ने की दावेदारी को पार्टी पर छोड़ दिया है।