केंद्र सरकार के द्वारा लागू किये गए तीन कृषि बिलों के खिलाफ पिछले क़ाफी समय से देश के अनेक हिस्सों में आन्दोलन कर रहे हैं। आज एक बार फिर किसानों के द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर विभिन्न संगठनों के द्वारा भारत बंद का देश एवं प्रदेश के विभिन्न स्थानों के साथ साथ काशीपुर में भी असर देखने को मिला।
आपको बताते चलें कि किसान आंदोलन में पिछले 10 से 11 महीनों में सैकड़ो किसानो की मौत भी हो चुकी हैं। इन कानूनों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने 27 सितम्बर यानि आज भारत बंद का आह्वान किया था। काशीपुर में आज भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिला। काशीपुर में नए ढेला पुल पर किसानों के साथ महानगर कांग्रेस ने चक्का जाम कर जमकर नारेबाजी की। वहीं पुराने ढेला पुल पर भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों ने चक्का जाम किया। इसी के साथ साथ चीमा चौराहे पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने चौराहा जाम किया। संयुक्त किसान मोर्चा के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू ने कहा कि भारत बंद में अधिकतर सभी ट्रेड यूनियन के साथ-साथ किसान, मजदूर, सभी विपक्षी राजनीतिक दलों और अन्य राजनीतिक तथा गैर राजनीतिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है। किसानों के द्वारा पूरे देश में भारत बंद ऐतिहासिक बंद की तरफ जा रहा है और सरकार बैकफुट पर जा रही है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन का पूरी तरह से सहयोग मिल रहा है। वहीं इस भारत बंद के दौरान स्कूली बच्चों, एंबुलेंस, फ़्लाइट के टिकट, बारात की गाड़ियों, मरीजों को हॉस्पिटल में खाना देने और मिलने जाने और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को राहत दी गयी है। वहीं इस दौरान नए ढेला पुल पर कांग्रेसियों ने बीते दिनों भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम के द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए दुष्यंत गौतम का पुतला दहन किया। जाम की सूचना मिलने पर जिले के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि पूरे जिलों को 2 सुपरजोन और 6 ज़ोन के अलावा 17 सेक्टर और 37 सब्सेक्टर्स में विभाजित किया गया है। उन्होंने कहा कि काशीपुर बाजपुर क्षेत्र में जाम की स्थिति के मद्देनजर दोनों ही स्थानों पर किसानों से बात कर ली गयी है। जल्द ही जाम खुलवा दिया जाएगा। इसके अलावा संयुक्त किसान एकता (उगराहा) के प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह के नेतृत्व में किसानों ने टांडा उज्जैन तिराहा पर जाम कर प्रदर्शन किया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।