आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डा. यूनुस चौधरी ने कहा है कि उत्तराखंड में युवा वर्ग बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी से जुड़ रहा है। युवाओं के लिए पार्टी ने कई योजनाएं बनाई हैं। इनमें से एक “रोजगार गारंटी योजना” है। विस्तृत जानकारी देते हुए डा. यूनुस चौधरी ने बताया कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया तथा पार्टी के सीएम फेस कर्नल अजय कोठियाल की गरिमामयी उपस्थिति में शनिवार, 25 सितम्बर को रोजगार गारंटी योजना की शुरूआत नैनीताल विधानसभा से की जा रही है । उन्होंने बताया कि प्रात: 8 बजे राज्य अतिथि गृह, नैनीताल में योजना का शुभारंभ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मौजूद युवाओं को पार्टी की अन्य नीतियों व योजनाओं से भी अवगत कराया जाएगा। उन्होंने युवा वर्ग के साथ ही जनसाधारण से इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भागीदारी निभाने का आह्वान किया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।