सरोवर नगरी नैनीताल हमेशा से ही अपनी खूबसूरती से सभी का मन मोहती रही है। सरोवर नगरी नैनीताल के द्वारा हमेशा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तथा राजनेताओं से लेकर हर एक सेलिब्रिटी समेत हर किसी को हर किसी को आकर्षित कर अपनी ओर खींचती रही है। इस बार नैनीताल की तरफ रुख किया है अपनी दमदार गायिकी से देश विदेश के करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाली मशहूर बॉलीवुड गायिका नेहा कक्कड़ ने। इन दिनों मायानगरी की चहल पहल को छोड़ नैनीताल की खूबसूरत व शांत वादियों में अपने पति रोहनप्रीत, भाई टोनी कक्कड़ व अपने माता पिता के साथ प्रकृति की गोद में फुर्सत के पल बिताने पहुंची हैं।
नेहा कक्कड़ गुरुवार की देर शाम अपने परिवार के संग नैनीताल की खूबसूरत वादियों में 3 दिनों के लिए घूमने आई है नैनीताल पहुंचने के बाद शुक्रवार को नेहा ने नगर की मॉल रोड़ व आस पास के क्षेत्रों की सैर की। वहीं इस दौरान उन्हें मॉल रोड़ में घूमते हुए उनके प्रशंसको ने उन्हें देख पहचान लिया और देखते ही देखते उनसे मिलने वालों का भारी जमावड़ा लग गया। जिसके बाद भीड़ को देखते हुए पुलिस नेहा कक्कड़ को मल्लीताल कोतवाली ले आई जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर फोटो भी खिंचवाई। नेहा कक्कड़ अपने परिजनों के साथ नगर के प्रतिष्ठित होटल नैनी रिट्रीट में ठहरी हुई हैं। वहीं जैसे ही नेहा के नैनीताल पहुंचने की खबर उनके चाहने वालो को मिली उनसे मिलने के लिए होटल के बाहर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई लेकिन नेहा के सुरक्षाकर्मियों की कड़ी सुरक्षा के कारण उनके चाहने वालो को मायूस होकर लौटना पड़ा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।