December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

भाजपा दलित और अति पिछड़े समाज से जुड़े हुए लोगों को केवल वोट बैंक समझती है: अलका पाल

Spread the love

वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव अलका पाल ने कहा कि भाजपा सरकार में दलितों और अति पिछड़ों का शोषण हो रहा है। राज्य सरकार अपनी हठधर्मिता के कारण उत्तराखंड में दलित समाज की अनदेखी कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी नौकरियों में लंबे समय से दलित समाज के प्रमोशन रुके होने के कारण दलित समाज के लोग प्रमोशन का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, जिससे उनके सेवा कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव दलित और पिछड़े वर्ग का सम्मान किया है। पंजाब में दलित समाज से चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद पर आसीन कर इसका सबसे बड़ा उदाहरण प्रस्तुत किया है, लेकिन भाजपा दलित और अति पिछड़े समाज से जुड़े हुए लोगों को केवल वोट बैंक समझती है। वक्त की आवाज है कि आज दलित और अति पिछड़ा समाज जागरूकता के साथ कांग्रेश की विकास की नीति की ओर अग्रसर हो। पीसीसी सचिव अलका पाल ने कहा कि आजादी से लेकर आज तक कांग्रेस हमेशा से दलित और अति पिछड़े वर्ग के हक-हकूक की लड़ाई लड़ती आ रही है ,लेकिन भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों ने इन वर्गों को वोट बैंक से ज्यादा कुछ नहीं समझा। कांग्रेसी नेत्री अलका पाल महंगाई के मुद्दे पर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पेट्रोल- डीजल के दामों में बढ़ोतरी के कारण पूरे देश में त्राहि-त्राहि हो रही है। रिफाइनरी कंपनियों से जो पेट्रोल 40. 78 रुपए निकलता है,वह एक्साइज और वेट टैक्स के कारण दुगनी से अधिक कीमत का हो जाता है। उत्तराखंड और केंद्र की सरकार को भी चाहिए कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर लगने वाली वेट और एक्साइज टैक्स को कम करें, क्योंकि इन दोनों टैक्सों के बढ़ जाने से पेट्रोल की कीमत आसमान को छू जाती है, जिसका नतीजा पूरे देश में खाद्य पदार्थों के मूल्य पर पड़ता है जिससे महंगाई चरम पर पहुंच गई है, लेकिन भाजपा की सरकार आंख मूंदकर बैठी हैं। उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में जनता से अपील की वह भाजपा को महंगाई- रोजगार- भ्रष्टाचार- दलित और अति पिछड़े वर्ग के उत्पीड़न के खिलाफ सत्ता से उखाड़ फेंके।जिससे इसकी कथनी और करनी का अंतर जनता के सामने आ सके।