September 22, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर पहुंचने पर ‘आप’ के उत्तराखंड इलेक्शन कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली का भव्य स्वागत।

Spread the love

आम आदमी पार्टी की उत्तराखंड इलेक्शन कैम्पेन कमेटी का अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद आप नेता दीपक बाली देहरादून से आज पहली बार काशीपुर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ आप पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में घोषित कर्नल अजय कोठियाल और प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी मौजूद रहे। 

आज काशीपुर में रामनगर रोड स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में आज पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओ ने ढोल नगाड़ों और आतिशबाज़ी तथा नारेबाजी के साथ फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर दीपक बाली ने कहा कि उनका फौज में जाने का मन था जोकि पूरा नहीं हो पाया। अब कर्नल कोठियाल की नवनिर्माण की सोच है उस फौज का हिस्सा बनने को मिला है। उन्होंने कहा कि कर्नल कोठियाल और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उनके ऊपर जो विश्वास किया है वह उस विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में और साथियो के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे। इस मौके पर कर्नल कोठियाल ने कार्यकर्ताओं से  आह्वान किया कि वे 2022 में सरकार बनाने हेतु पूरी मुस्तैदी से लग जाए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी पार्टी  व संगठन की रीढ़ होते हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे कार्यकर्ता चुनावी तैयारियों तथा सरकार बनाने में होने वाली मेहनत में कहीं पीछे नजर नहीं आएंगे। कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की कल्चर दूसरी पार्टियों से अलग है। आम आदमी पार्टी जनता की राय लेकर कोई कदम उठाती है और जो कहती है वह करके दिखाती है। यही कारण है कि मात्र 9 वर्ष की अल्पावधि में आज आम आदमी पार्टी की चर्चा पूरे देश में हो रही है। उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश को गढ़वाल कुमाऊँ व तराई के रूप में तीन हिस्सों में बांट कर तीन कार्यकारी अध्यक्ष बनाए हैं ताकि सभी क्षेत्रों को बेहतर नेतृत्व मिल सके। उन्होंने कहा कि दीपक बाली एक अच्छे समाज सेवी एक अच्छे व्यवसाई और वर्तमान में एक बेहतरीन नेता है। उन्हें निर्माण कार्यों की गूढ जानकारी है और उत्तराखंड नवनिर्माण में उनका बहुत बड़ा सहयोग मिलेगा ।उन्होंने उम्मीद जताई कि बाली को उत्तराखंड इलेक्शन कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वे पूरी तरह से सफल सिद्ध होंगे और पार्टी 2022 में सरकार बनाएगी। उन्होंने बाली को अपनी ओर से शुभकामनाएं भी दी। आज के स्वागत समारोह में प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत हल्द्वानी से आए समीर टिक्कू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप विर्क जिला अध्यक्ष मुकेश चावला गदरपुर से आए जरनैल सिंह काली जिला उपाध्यक्ष साधु सिंह एडवोकेट अभिताभ सक्सेना जसपुर के नगर अध्यक्ष मोहम्मद अकरम काशीपुर विधानसभा क्षेत्र की अध्यक्ष ममता शर्मा महानगर अध्यक्ष उषा खोखर, स०सूबासिंह रईस परवाना सुशील कुमार सक्सेना अमित सक्सेना हरीश चंद्र पांडे डॉ विजय कुमार शर्मा पूर्व तहसीलदार मनोरथ लखचोरा रजनी पाल गीता रावत राधा चौहान मुमताज मंसूरी शहजाद राय मौ०शहजाद अंसारी मौ०वसीम नील कमल शर्मा मनोज शर्मा पवित्र शर्मा आयुष मेहरोत्रा लकी माहेश्वरी शिवम चौधरी अजय वीर यादव डॉ ०नागरा रजनी पाल सहित सैकड़ों स्त्री पुरुष कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे।