उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव अरुण चौहान ने भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी। प्रेस को जारी बयान के माध्यम से अरुण चौहान ने कहा कि भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधियों यानि विधायक व मेयर ने जनता को सब्जबाग दिखाने के अलावा कुछ नहीं किया। इन दोनों की काशीपुर में ऐसी कोई उपलब्धि नहीं है, जिसका ये खुलकर बखान कर सकें। हां, समस्याओं का अंबार लगा है और इन समस्याओं का निवारण करने में विधायक व मेयर असफल साबित हुए हैं। क्षेत्र में जलभराव की प्रमुख ज्वलंत समस्या आज भी मुंहबाये खड़ी है, विधायक व मेयर इसका निस्तारण नहीं करा सके। टूटी-फूटी सड़कें विधायक व मेयर की जनहितकारी कार्यशैली की पोल खोल रही हैं। ताजा उदाहरण नगर में बन रहा आरओबी है, जिसकी धीमी गति ने आमजन एवं व्यापारियों को हल्कान कर दिया और विधायक तो क्या भाजपा के सांसद भी आरओबी निर्माण कार्य को रफ्तार दिलाने में नाकाम रहे। कांग्रेसी नेता ने कहा कि काशीपुर की जनता ने लगातार चार बार यहां भाजपा का फूल खिलाया, लेकिन भाजपा ने जनता को “फूल” बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब भाजपा से जनता का मोहभंग हो गया है। अरुण चौहान ने कहा कि भाजपा के हाथों छली गई जनता अब कांग्रेस का हाथ थामकर चलने को तैयार है। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में सम्पूर्ण राज्य के साथ ही काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।