उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विशेष आमंत्रित सदस्य श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा है कि भाजपा सरकार के दौरान उत्तराखंड की हालत बद से बदतर हो गई है। जनता के सहयोग से 2022 में कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से भाजपा ने उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन किए उससे प्रदेश में अच्छा संदेश नहीं गया। कांग्रेस नेत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत का जनादेश इसलिए दिया था कि प्रदेश में स्थिर सरकार बन सके और विकास के काम हो सकें, लेकिन भाजपा लगातार मुख्यमंत्री बदलने का काम करती रही। मुक्ता सिंह ने कहा कि भाजपा शासन के दौरान प्रदेश की हालत बद से बदतर हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर करेगी और एक बार फिर 2022 में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का दम भरते हुए मुक्ता सिंह ने कहा कि भाजपाई अगली बार भी काशीपुर में अपनी पार्टी का विधायक बनने की बात कह रहे हैं, लेकिन यह बताने में सक्षम नहीं हैं कि चार बार विधानसभा चुनाव जीतने के बाद उनके विधायक की काशीपुर के प्रति क्या उपलब्धि रही? भाजपा की मेयर से भी काशीपुर की जनता यही सवाल पूछ रही है। उन्होंने कहा कि विकास को तरस रहे काशीपुर में विकास की अविरल धारा बहाने के लिए यहां की जनता पूरी तरह कांग्रेस के साथ है और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ करने को तैयार है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।