काशीपुर। रुद्रपुर एक रिसोर्ट में कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव में जीत दर्ज कराने के लिए विचार मंथन किया गया बैठक में पूर्व विधायक दिल्ली के तरविंदर सिंह मारवाह ने बैठक में बोलते हुए कहा कि इस बार हर हाल में काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की जीत दर्ज करा कर काशीपुर से कांग्रेस का विधायक बनाकर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराने के लिए जनता एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाएं। बैठक में कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बॉबी ने कहा कि यदि काशीपुर क्षेत्र की जनता समर्पण भावना से एकजुट होकर काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी को चुनकर विधानसभा में कांग्रेस का विधायक भेजती है तो निश्चित तौर पर सूखाग्रस्त क्षेत्र का संपूर्ण विकास कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है उन्होंने कहा कि भाजपा शासन को जनता देख रही है भाजपा सरकार में ही किसानों के ऊपर तुगलति कृषि बिल लादकर किसानों का शोषण किया जा रहा है । महंगाई भ्रष्टाचार चरम पर है। विकास के मामले में भाजपा समर्पित विधायक 0 साबित हो रहे हैं। वर्तमान स्थिति में प्रदेश की जनता भाजपा की करनी और कथनी का फर्क देख रही है। आशीष अरोरा बॉबी ने क्षेत्र एवं प्रदेश की जनता से आवाहन किया है कि हर हाल में काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का विधायक जनता बनाने के लिए तैयार रहें बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं में मनोज गुड्डू, मंसूर अली मंसूरी ,संजय सेठी ,भारत भूषण प्रभाकर पवन मारवाह ,चंद्रशेखर प्रजापति ,तजेंद्र सिंह मारवाह आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।