September 22, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर के इस कॉलेज में हुई एनसीसी भर्ती प्रक्रिया।

Spread the love

काशीपुर के कुंडेश्वरी स्थित किसान इंटर कॉलेज में एनसीसी भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया गया। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने और मापदंडों पर खरा उतरने पर 32 विद्यार्थियों का चयन किया गया।

दरसअल कुंडेश्वरी स्थित कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल अरचीव थापा और कॉलेज प्रधानाचार्या डॉ. किरन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। एनसीसी भर्ती प्रक्रिया में कॉलेज के 80 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सूबेदार गणेश प्रसाद ने बालक वर्ग में 900 मीटर दौड़ एवं बालिका वर्ग में 600 मीटर की दौड़ कराकर छात्र-छात्राओं का मेडिकल चेकअप किया। उन्होंने हाथ सीधे व घुटने न मिलने पर आगे की शारीरिक नापजोख की। बालक वर्ग में प्रतिभागियों से चिनअप 10 -10 व 25 पुशअप कराए गए। बालकों का 165 सेंटीमीटर एवं बालिकाओं का 162 सेंटीमीटर पर चयन किया गया। इसके बाद चयनित छात्र-छात्राओं की एक सामान्य ज्ञान परीक्षा भी करायी गई। हवलदार भगत आर्य ने बेहतर प्रदर्शन एवं विभिन्न मापदंडों में खरा उतरने पर 10 छात्राओं समेत 32 विद्यार्थियों का चयन किया। प्रधानाचार्या डॉ. किरन सिंह ने बताया कि स्वीकृति मिलने पर एनसीसी कैडेटों की संख्या बढकर 50 हो गई है। कैडेटों को प्रतिदिन बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को फोर्स में भर्ती होने में आसानी होगी। एनसीसी प्रभारी नरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि अभी तक 18 एनसीसी कैडेट पंजीकृत थे। इस वर्ष 32 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। ब्लॉक में कैडटों के प्रशिक्षण की व्यवस्था केवल किसान इंटर कॉलेज कुंडेश्वरी में ही है।