सूबे के शिक्षामंत्री अरविंद पांडे आज काशीपुर पहुंचे जहां शिक्षक दिवस के अवसर पर उन्होंने काशीपुर के उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मानित किया।
उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे प्रदेश के शिक्षामंत्री अरविंद पांडे ने मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश के समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश एवं प्रदेश के शिक्षकों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि देश एवं प्रदेश के शिक्षक इतने योग्य बनें कि उनके माध्यम से किये गए कार्य के बलबूते उनके नाम पर कोई दिवस बनें। कांग्रेस के द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा के बारे में पूछे जाने पर पहले वह इससे बचते नजर आए लेकिन बाद में परिवर्तन यात्रा को कांग्रेस का एजेंडा करार देते हुए कहा कि कांग्रेस विपक्ष की भूमिका में है। चुनाव आने वाले हैं इसीलिए उनके एजेंडे के तहत परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है लेकिन प्रदेश की जनता यह जानती है कि भाजपा के शासन जब जब प्रदेश में भाजपा का शासन रहा है तब तब प्रदेश का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त किया है। साथ ही डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में ऑल वेदर रोड तथा ट्रेनों की कनेक्टिविटी देकर तथा हैलीसेवा प्रदान कर प्रदेश को विकास की तरफ आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में युवा एवं यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।