December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर उप जिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा के स्थानांतरण ने किए जाने को लेकर महिलाओं के प्रदर्शन का क्रम जारी।

Spread the love

काशीपुर उपजिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा के स्थानांतरण नहीं किये जाने को लेकर महिलाओ के प्रदर्शन का क्रम लगातार जारी है। बीते दो दिन पूर्व कुंडेश्वरी के शहीद चौक पर महिलाओं के द्वारा एसडीएम ट्रांसफर नहीं किए जाने के पास आज एक बार फिर महिलाओं ने जुलूस की शक्ल में एसडीएम कार्यालय के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन किया और एसडीएम का स्थानातंरण न किये जाने की मांग की। इस दौरान एसडीएम के सम्मान में, महिला सिमिति मैदान में” का नारा बुलंद करते हुए क्षेत्र की महिला समितियों से जुड़ीं समाजसेवी महिलाओं ने जुलूस की शक्ल में एसडीएम कार्यालय के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन किया और एसडीएम का स्थानातंरण न किये जाने की मांग की।

समाजसेवी हेमा गौतम के नेतृत्व में करीब सैकड़ा भर स्वयं सहायता समूह ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र की महिलाएं जसपुर खुर्द में साहनी रिसार्ट के निकट एकत्रित हुईं और भारी नारेबाजी के साथ जुलूस की शक्ल में एसडीएम कार्यालय के निकट पहुंचीं और वहां जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं श्रीमती राशिदा अंसारी और हेमा गौतम समेत तमाम महिलाओं ने कहा कि एसडीएम आकांक्षा वर्मा ने महिलाओं के प्रति ऐसे कार्य किए हैं, जो आज तक किसी ने नहीं किये हैं। अतिक्रमण हटाने को लेकर भी उन्होंने अच्छा कार्य किया है। वैक्सीनेशन का कार्य भी शहर के कोने-कोने तक पहुंचाया, जिसका हर वर्ग के महिला-पुरूषों और बुजुर्गो को लाभ मिला कोरोना काल में प्राइवेट अस्पतालों द्वारा मरीजों से मानक से ज्यादा शुल्क लेने पर संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा ने वह शुल्क मरीजों के परिजनों को वापस दिलाना उनके द्वारा किए कार्यों में एक सराहनीय कार्य है लेकिन कुछ लोगों द्वारा टारगेट कर शासन से उन्हें हटाने का दबाव बनाया जा रहा है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने एसडीएम का स्थानातंरण न किये जाने की मांग करते हुए कहा कि उन्हे काशीपुर में काम करने दिया जाए।

इस मौके पर मौजूद महिला वक्ताओं ने कहा कि आज काशीपुर में एसडीएम साहिबा के काम करने का तौर तरीका बिल्कुल साफ सुथरा है। वह निस्वार्थ भाव की हैं। हमें ऐसे ही उपजिलाधिकारी की जरूरत है, जो हर वर्ग के व्यक्ति को सम्मान देती हैं और उनके समक्ष काम रखते ही काम हो जाते हैं बहुत ही कम ऐसे अधिकारी देखने को मिलते हैं। एसडीएम आकांक्षा वर्मा ने जनता के दिलों में अपने काम की छाप छोड़ी है, हम सभी समूह की महिलाएं और सभी संगठनों की महिलाएं चाहती हैं कि हमारी ऐसी ईमानदार अधिकारी एसडीएम आकांक्षा वर्मा को अपना काम करने दिया जाए। आज ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और ग्रामीण व शहरी संगठनों की महिलाओं का यही कहना है आज तक किसी एसडीएम ने स्वयं सहायता समूह के बारे में नहीं सोचा। इस दौरान चंद्रा ग्रुप की अध्यक्षा गीता चंद्रा, विमलेश देवी, हेमा गौतम, रजिवंदर कौर, शाईस्ता, ममता निर्मल कौर,सुमन,जैबुन्निसा, बाला, कमलेश,पिंकी, रजनी देवी, गुलशन जहां, शहनाज जहां अनम आदि उपस्थित थीं।