December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए काशीपुर में कांग्रेस नेत्री ने किस तरह अलग अंदाज में मनाया रक्षाबंधन का पर्व।

Spread the love

देश की सेवा में अपना संपूर्ण जीवन देने वाले देश के पूर्व सैनिकों की कलाईयों पर राखी के त्योहार के अवसर पर कांग्रेस नेत्री मुक्ता सिंह ने रक्षाबंधन की पूर्व बेला पर भारतीय गाय के गोबर से बनी राखी बांधकर उनका आशीर्वाद लिया । सेना में रहते हुए जिन रणबांकुरे ने सीमा पर प्रहरी की तरह देश की सेवा की और कठिन परिस्थितियों में सीमाओं पर डटे रहे ऐसे पूर्व सैनिकों को मुक्ता सिंह राखी रोली चंदन का तिलक लगा सम्मानित किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी में विशेष आमंत्रित सदस्य मुक्ता सिंह ने रक्षाबंधन के अवसर की पूर्व वेला पर शनिवार की शाम कुंडेश्वरी रोड स्थित समर स्टडी हॉल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों की कलाइयों पर राखी बांधकर उनके द्वारा देश के लिए दिए गए योगदान को नमन किया । विद्यालय प्रांगण में आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में करीब पचास से अधिक पूर्व सैनिकों को उन्होंने राखी बांधी ओर कहा की देश की सीमाओं पर डटे तटस्थ प्रहरी वीर जवानों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता । कहा कि जो सैनिक सेवानिर्वत हैं उनके योगदान को भी नहीं भुलाया जा सकता, क्योंकि उन्होंने भी देश की खातिर कई युद्ध लड़े हैं । श्रीमती मुक्ता सिंह का यह कहते हुए गला भर आया कि उनका कोई भाई नहीं हैं , इसलिए वह आज पूर्व सैनिकों को अपना भाई मानकर उनकी कलाइयों पर राखी बांधकर उन सबका आशीर्वाद लेकर गर्व महसूस कर रही हूँ । इस मौके पर कैप्टन बचन सिंह ने कहा कि पहली बार ऐसा कार्यक्रम आयोजित हुआ है कि जिसमें पूर्व सैनिकों को रक्षाबंधन के मौके पर याद किया ओर राखी बांध कर सम्मानित किया । कहा कि राखी के पवित्र बंधन को पूर्व सैनिकों के साथ मनाया जाना वास्तव में देशभक्ति से कम नहीं है जिसका वह सम्मान करते हैं । इस मौके पर पूर्व कैप्टन प्रेम सिंह, पूर्व सूबेदार कल्याण सिंह और कैप्टन अवतार सिंह, हंस राम जोशी, बलवंत सिंह, जगमोहन सिंह, पूर्व सूबेदार किशन सिंह, रंजीत सिंह कोटवाल, प्रेम सिंह रावत, रतन सिंह रौतेला, त्रिलोक सिंह, चंदन सिंह, नीरज चौधरी, आदित्य सैनी, विजय सिंह, रघुवीर सिंह, धर्म सिंह राणा, खीमानंद जोशी, सुरेंद्र सिंह, राम सिंह, पूरन चंद, विरेंद्र सिंह, हीरा सिंह, भीमानंद, अवतार सिंह एवं महिपाल नेगी मौजूद थे, जिनको मुक्ता सिंह ने राखी बांध कर सम्मानित किया और उनका आशीर्वाद लिया । कार्यक्रम में किसान कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष शशांक सिंह, चंद्र भूषण डोभाल, अनुराग सिंह, अनुज भाटिया, मनु अग्रवाल, प्राची शर्मा एवं प्रियंका बतरा आदि मौजूद रहे ।