निकटवर्ती प्रतापपुर क्षेत्र के चौबे फार्म में वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और वृहद वृक्षारोपण शिविर का शुभारंभ उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव उमेश जोशी एडवोकेट ने करते हुए संगठन की एकता पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नेता और हरीश रावत जी के प्रतिनिधि प्रदीप जोशी ने की। इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष ब्रह्मा पाल व व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष इंदौर कुमार सेठी व बार एसोसिएशन काशीपुर के अध्यक्ष सरदार इंदर सिंह ने ग्रामीणों को सम्बोधित किया। अपने संबोधन में पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन काशीपुर सरदार कश्मीर सिंह व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजा भैया ने कहते हुए कांग्रेस को जिताने की अपील की। पूर्व कोतवाल सुरेश जोशी व पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व रीजनल मैनेजर रमेश त्रिपाठी ने वृक्षों के देखभाल पर बल देते हुए महासचिव बनने पर उमेश जोशी एडवोकेट व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का आभार व्यक्त किया। अंत में कांग्रेस नेता संदीप चतुर्वेदी ने उपस्थित कांग्रेस जनों का आभार व्यक्त करते हुए आशा प्रकट की कि काशीपुर विधानसभा से कांग्रेस अवश्य जीतेगी और नवनियुक्त महासचिव उमेश जोशी उसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अंत में नवनियुक्त महासचिव उत्तराखंड कांग्रेश उमेश जोशी एडवोकेट ने कहा कि सब के सुझावों से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जी और और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को अवगत कराया जाएगा और कांग्रेस को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाए जाएंगे
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।