December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए एबीवीपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन।

Spread the love

काशीपुर में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की काशीपुर इकाई के द्वारा आने वाले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव नामक आयोजित होने वाले एक गांव एक तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक करन भारद्वाज और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषि राज सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।

इस मौके पर मीडिया से वार्ता करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक करन भारद्वाज ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे उत्तराखंड राज्य में 4 हजार 675 गांव में एक लाख तिरंगा फहराने का संकल्प लिया गया है। जिसके तहत काशीपुर संगठनात्मक जिले में 300 गांव में तिरंगा फहराने की तैयारी की गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक गांव एक संयोजक बनाया जाएगा जो इस अभियान को सफल रूप देने में सहायक होंगे। इस मौके पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ऋषिराज सिंह, नगर मीडिया प्रभारी हर्षित चौहान, नगर सहमंत्री सौरभ, आशु पाल, कॉलेज अध्यक्ष नवनीत चौहान, कॉलेज उपाध्यक्ष सजल मेहरोत्रा, दिव्यांशु शर्मा, अशोक राजपूत, मानस सिंघल, प्रतीक मेहरोत्रा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।