December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

दोस्ती पर कलंक- यहां तो यारों ने ही घोंट दिया गला यार का।

Spread the love

काशीपुर पुलिस ने बीते दिनों मोनू नामक पेंटर की हत्या का खुलासा करते हत्या में संलिप्त उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने सभी आरोपियों का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

आपको बता दें कि बीती 28 जुलाई को ढेला नदी के किनारे पर्वतीय कालोनी के पास अज्ञात शव पड़े होने की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये थे। अगले दिवस मृतक की पहचान मोनू उर्फ मोनिस पुत्र मोनिस निवासी सरबरखेड़ा के रूप में हुई थी। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। हत्या के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के आदेशानुसार व सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया। आज घटना का अनावरण करते हुए एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि गठित पुलिस टीमों ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने व छानबीन में ग्राम खनौलिया थाना भिकियासैंण जिला अल्मोड़ा व हाल थाना कुंडा के ग्राम गंगापुर निवासी मुकुल भगत पुत्र रमेश भगत व जनपर मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा ग्राम फरीदनगर निवासी ब्रहम पाल पुत्र स्व. हरीश चंद्र का नाम प्रकाश में आने पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रामनगर के गर्जिया रोड स्थित रिंगौडे वाले बाबा की मजार के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त मुकुल भगत ने बताया कि उसकी मंडी गेट के पास चाय की दुकान है जहां मोनिस आया करता था। वह नशे में उसे परेशान करता था और चिढ़ाता था। इस वजह से वह मोनू उर्फ मोनिस से नफरत करता था। इसलिए उसने मन ही मन मोनिस को खत्म करने की ठान ली। बताया कि रम्पुरा में ब्रह्मपाल पकोड़ी की दुकान पर काम करता था तथा तीनों साथ बैठकर शराब पीते थे। बीती 27 जुलाई को मोनिस उसे ढेला पुल पर मिला उस वक्त ब्रह्मपाल भी मुकुल के साथ था। तीनों ने बड़ी सब्जी मंडी के पीछे शराब पी और उसके बाद वह पैदल ही ढेला नदी पार कर बैलजुडी से होते हुए गढ्डा कालोनी आये वहां फिर उन लोगों ने शराब पी। शराब के नशे में मुकुल को मोनिस की चिढ़ाने वाली बात याद आ गयी। मुकुल ने सोच लिया कि आज इसे मारना है। उसने ब्रह्मपाल को भी इसके लिए तैयार कर लिया। तीनों ने फिर शराब पी और मोनिस को ज्यादा शराब पिलाई। फिर जब वह नशे में हो गया तो योजना के तहत मोनिस को ढेला नहर पर्वतीय कालोनी की तरफ ले गये। वहां पहुंच कर दोनों ने गमछे से मोनिस का गला घोंट दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद शव को नहर में छिपाकर वहां से चले गये। पुलिस ने आरोपियो की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछे को भी बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमान ने बताया ब्रहमपाल पर पूर्व में उत्तर प्रदेश के थाना भगतपुर में कई मुकदमें दर्ज हैं तथा उस पर गैंगस्टर की कार्यवाही भी की जा चुकी है। टीम में प्रभारी निरीक्षक जीबी जोशी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेन्द्र गौरव, उपनिरीक्षक रविन्द्र बिष्ट, कांस्टेबल दीवान बोरा, महेंद्र डंगवाल, प्रेम कनवाल, सुरेंद्र सिंह, महिला आरक्षी प्रियंका कम्बोज, एसओजी से गिरीश कांडपाल, दीपक कठैत, शामिल थे। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने 2500 रूपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।